हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार आज, 19 मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ

img

हरियाणा में कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही हलचल पर आज विराम लग जाएगा, आपको बता दें कि प्रदेश में सरकार बनने के उन्नीस दिन के बाद नए मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सका है. वहीं प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की नेतृत्व में बनी सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार गुरुवार को दोपहर 2:30 पर चंडीगढ़ में होगा. इस दौरान सभी भावी मंत्रियों को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान में शपथ दिलाई जा सकती है.

खबर ये भी है कि इस बार हरियाणा मंत्रिमंडल में कुछ पूर्व मंत्रियों के साथ कई नए विधायकों को जगह मिल सकती है. वहीं कुछ नाम पहले से चर्चा में बने हुए है, जिनको कैबिनेट में शामिल किया जाना है, इनमें सबसे आगे चल रहे हैं अनिल, कंवर पाल गुर्जर, सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा और दीपक मंगला। जबकि, जननायक जनता पार्टी से से राम कुमार गौतम, ईश्वर सिंह और अनूप धानक की लॉटरी खुल सकती है. हालांकि अटकलें ये भी है कि निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

 

दिल्ली फिर से बनी गैस चैम्बर, प्रदूषण के चलते सभी स्कूल 15 नवंबर तक बंद

हरियाणा मंत्रिमंडल में लोकसभा क्षेत्र की नेतृत्व

गौरतलब है कि हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के नुमाइंदगी करने वाले अलग-अलग विधायकों को खट्टर मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. हालाँकि सरकार इस बात पर भी ध्यान देगी कि प्रदेश के जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को भी ध्यान में रखकर मंत्री बनाया जाये. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की शर्तों के मुताबिक कैबिनेट में जेजेपी के कोटे से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं. जबकि, बाकी मंत्री पद बीजेपी के पास रहेंगे.

Óñ¿ÓÑÇÓññÓñ¥ ÓñàÓñ«ÓÑìÓñ¼Óñ¥Óñ¿ÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ¼ÓÑ£ÓÑÇ ÓñëÓñ¬Óñ▓Óñ¼ÓÑìÓñºÓñ┐, ÓñªÓÑüÓñ¿Óñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© Óñ¼ÓÑ£ÓÑç ÓñåÓñ░ÓÑìÓñƒ Óñ«ÓÑìÓñ»ÓÑéÓñ£Óñ┐Óñ»Óñ« Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¼Óñ¿ÓÑÇ ÓñƒÓÑìÓñ░Óñ©ÓÑìÓñƒÓÑÇ

वहीं बीजेपी का आला कमान इस मंत्रिमंडल विस्तार पर नज़र बनाए रखा हुआ है. बता दें कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र से वरिष्ठता के हिसाब से बीजेपी के अनिल विज और गुर्जर समुदाय से आने वाले दिग्गज नेता कंवरपाल गुर्जर को मंत्री बनाया जा सकता है. कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र जाट समुदाय से बीजेपी से कमलेश ढांडा को मंत्री पद मिल सकता है. जबकि जेजेपी कोटे से पिछड़ी जाति से ईश्वर सिंह मंत्री बन सकते हैं. वहीं, गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के तहत बीजेपी कोटे से पिछड़ी जाति और वरिष्ठता के हिसाब से डॉ बनवारी लाल और युवा चेहरे के तौर पर संजय सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है.

Related News