अजब-गजब ।। गुजरात राज्य के बड़ोदरा में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा सामने आया है। जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए। दरअसल, 48 वर्षीय महिला ने अपना ईयरफोन (Earphone) पहन रखा था और लिफ्ट से उतरते हुए ईयरफोन (Earphone) उलझने से उसकी मौत हो गई। इस दौरान प्लास्टिक फैक्ट्री के अंदर महिला ग्राउंड फ्लोर से टॉप फ्लोर की तरफ जा रही थी।

पीड़ित महिला की पहचान यूपी की निवासी सुषमा विश्वकर्मा के तौर पर हुई है और वह प्लास्टिक फैक्ट्री के अंदर बतौर कर्मचारी काम करती थी। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला सुबह आठ बजे फैक्ट्री में पहुंचीं और लिफ्ट में अचानक उसका ईयरफोन (Earphone) लिफ्ट में अटक गया और इस वजह से दुर्घटना के दौरान उसका सिर धड़ से अलग हो गया।
पढि़ए-इस बाजार में सरेआम बेंच दी जाती है लड़कियां, फिर उनके साथ होता है ये काम
पुलिस ने महिला के शव को बरामद किया और पार्थिव हिस्से पर ईयरफोन (Earphone) लगे हुए थे। साथ ही उसके फोन में गानों की प्ले लिस्ट चलती मिली जिसे देखकर पता चला कि वह लिफ्ट में चढ़ने के दौरान गाने सुन रही थी। अफसरों की सहायता से महिला के शव को लिफ्ट से बाहर निकाला गया और पोस्ट मॉर्टम के बाद शव को परिवार से सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने दुर्घटना के दौरान मृत्यु का केस दर्ज कर लिया है। एक पुलिस अफसर ने कहा कि वह ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसे के वक्त लिफ्ट ठीक से काम कर रही थी या फिर उसमें कोई खराबी थी। मामले की जांच की जा रही है।
_1386645315_100x75.png)
_873508627_100x75.png)
_1498535833_100x75.png)
_739000789_100x75.png)
_1466260918_100x75.png)