
उत्तर प्रदेश ॥ यूपी की राजधानी लखनऊ में बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। शुक्रवार को हिंदू महास़भा के नेता कमलेश तिवारी की उनके कार्यालय में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि दो हमलावर हाथ में मिठाई के डिब्बा लेकर कार्यालय में घुसे। उनमें से एक भगवा रंग के कपड़े पहने था। बातचीत के बाद अचा़नक मिठाई के डिब्बे में छिपाकर लाए बंदूक और चाकू से हमला बोल दिया।
पढि़ए-हज हाउस को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, मुस्लिमों में मचा हड़कंप
वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। गोली की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। घटना में गंभीर रूप से जख्मी कमलेश तिवारी को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घो़षित कर दिया। उधर, पुलिस हमलावारों की तलाश में लगी है।
--Advertisement--