लखनऊ ।। पिछले 2 दिन से सोशल साइट्स पर IAS अफसर संजय खत्री की शादी सुर्खियों में है। तो वहीं इस शादी को लेकर लोगों का कहना है कि IAS संजय खत्री के पास फरियाद लेकर आयी युवती से शादी की है। जब यह सनसनी तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा तब जाकर लड़की के भाई ने शादी की पूरी सच्चाई बताई।
पढ़िए- आईएएस अनिल पाठक की पुस्तक का राज्यपाल ने विमोचन किया और कहा कि…
www.upkiran.org
नौजवान IAS अफसर संजय कुमार खत्री ने 19 November को दिल्ली में विजयलक्ष्मी नाम की लड़की से शादी की। साल 2010 के बैच में IAS अफसर संजय खत्री वर्तमान में रायबरेली के जिलाधिकारी (DM) हैं। इससे पूर्व संजय गाजीपुर जिले के डीएम थे। आपको बता दें कि योगी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के विरोध के बाद चर्चा में बने हुए थे।
पढ़िए- बाबा साहेब के गुरु प्रज्ञानंद महाथेरा की हालत गंभीर, देखने जायेंगे अखिलेश-मायावती!
इसके पश्चात उन्हें हटाकर रायबरेली का जिलाधिकारी बनाया गया था। उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है कि IAS अफसर खत्री जब गाजीपुर के डीएम थे, यह युवती बतौर फरियादी उनसे मिली। कई दफा आने जाने पर बात आगे बढ़ी और शादी तक पहुंच गई।
पढ़िए- ये हैं कांग्रेस की यंग महिला नेत्री, लोग कहते है इन्हें मॉडल, तस्वीरें देख आप भी रह जाऐंगे हैरान
फरियादी युवती वाली बात को लेकर भाई का कहना है कि विजयलक्ष्मी और संजय खत्री दिल्ली में IAS की तैयारी कर रहे थे उसी समय उन लोगों के बीच दोस्ती हुई थी। फिर संजय का IAS में चयन हो गया था। लेकिन विजयलक्षमी का चयन न हो सका तो वह वापस अपने घर गाजीपुर आ गई।
फिर भाग्यवश संजय की पहली पोस्टिंग गाजीपुर में डीएम के रूप में हुई थी। इस दौरान IAS संजय की जानपहचान विजयलक्ष्मी के परिजनों से हुई और फिर दोनों के संबंध मधुर बनते गए और दोनों की शादी हो गई।
पढ़िए- मुलायम सिंह ने विकास कार्यों के लेकर दी अमेरिका की मिसाल, दिया ये संदेश
तो वहीं इस संबंध में राबयरेली के जिलाधिकारी संजय खत्री का कहना है कि शादी उनके जीवन का निजी मामला है। उनकी जीवन संगिनी पुरानी परिचित हैं और इसमें सार्वजनिक करने जैसा कुछ भी नहीं है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--