img

अजब-गजब।। महिलाओं की खूबसूरती के अलावा आपको इस बात पर भी ध्यान देना पडता है कि शरीर से दुर्गध ना आये।और आप मेककप तो अच्छा कर लें ​लेकिन शरीर से दुर्गंध आ रही है तो अपका सभी खराब हो सकता है और शरीर से आती है यह दुर्गंध तो आपको दूसरों के सामने भी शमिंदा होना पडता है। इससे छुटकारा पाने के लिए इत्र डियोड्रेंट या टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। जिनका असर कुछ समय के लिए ही रहता हैं। इसके लिए आपको कुछ नेचुरल तरीकेे अपनाने होंगे जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते है।

नारियल का तेल- नारियल तेल में लॉरिक एसिड पाया जाता है। जो हमारे शरीर में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए बेहद काम आता है। अगर आपकी बॉडी जरुरत से ज्यादा स्मैल करती है तो नारियल के तेल में सिट्रिक एसिड पाउडर का एक चम्मच मिलाकर अपनी बॉडी पर लगाएं। तेल लगाने के आधा घंटा बाद आप नहा लें। स्मैल चाहे पसीने की वजह से हो या फिर कोई अन्य वजह आपकी समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी।

पढ़िए-जानिए, अरंडी के तेल के फायदे आंखों के लिए है अति उत्तम

नींबू का रस- नींबू की अम्लीय तत्व प्रकृतिक रुप से शरीर के pH लेवल को कम करते हैं। जिससे बैक्टीरिया का त्वचा पर टिकना मुश्किल हो जाता है। नींबू के इस्तेमाल से आपकी त्वचा अंदरुनी और बाहरी दोनों रुप से फ्रेश फील करती हैं।

सेंधा नमक- सेंधा नमक एंटीऑक्सीडेंट गुण से समृद्ध होता है। जो शरीर को डिटॉक्सीफाई करने का काम करता है। सेंधा नमक के ये गुण तनाव को दूर करने का काम करते हैं। आप जितने कम तनाव में होंगे आपको उतना कम पसीना आएगा। इसी के साथ नहाने वाले पानी में हफ्ते में 2 बार सेंधा नमक डालकर स्नान करें। शरीर से दुर्गंध की समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी।

फोटो- फाइल