144 रन की पारी से स्मिथ ने रचा इतिहास, तोड़े कई रिकॉर्ड, पॉन्टिंग और कोहली को पीछे छोड़ा !

img

नई दिल्ली ।। एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला ENGLAND और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है जिसके पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के लिए एक बेशुमार संकटमोचक पारी खेलकर एक नया इतिहास कायम कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 122 रनों के स्कोर पर आठवां विकेट गवां चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी तरह से बैकफुट पर खड़ी हुई थी। लेकिन स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। स्टीव स्मिथ ने इस मैच में 219 गेंदों का सामना करते हुए 144 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के भी लगाए।

पढ़िए-28 गेंदों में तूफानी शतक लगाकर इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, लगाए 14 छक्के

डेविड वॉर्नर सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तो उस्मान खवाजा 23 गेंदों में सिर्फ 13 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पहली पारी में 284 रन बना लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ENGLAND की टीम ने दस रन बिना कोई विकेट लिए है।

टूटे कई बड़े रिकॉर्ड

  • ENGLAND की धरती पर एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उनसे पहले साल 1992 में ENGLAND के जॉनी टायलडेलसी ने यह रिकॉर्ड कायम किया था जिन्होंने 128 रन बनाए थे। साल 2015 की बात है ENGLAND के बल्लेबाज जो रूट ने 134 रन बनाए थे।
  • सबसे कम पारियों में 24 शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए है। स्टीव स्मिथ ने यह बड़ा कारनामा 118वीं पारी में कर दिखाया है। स्टीव स्मिथ ने कोहली को पकड़ते हुए यह स्थान हासिल कर लिया है। विराट ने 24 शतक बनाने के लिए 123 पारियों का सहारा लिया था।
  • स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए है। स्टीव स्मिथ यह 9वां शतक रहा। स्मिथ ने रिकी पोंटिंग के 8 शतकों को पीछे छोड़ा। अब स्टीव स्मिथ से सर डॉन ब्रैडमैन 19 शतक और स्टीव वॉ 10 शतक से आगे है।

फोटो- फाइल

Related News