IND vs WI: ये कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बनें विराट कोहली !

img

डेस्क. विश्व क्रिकेट में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ गुवाहाटी वनडे मुकाबले में अपने करियर का 36वां शतक जड़ा। उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए 87 गेंदों का सामना किया और 17 चौके लगाए।

इस शतक के साथ ही उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज कर लीं। विराट कोहली वनडे में रन चेज करते हुए 6000 रन बनाने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही कर सके थे। यह रन चेज करते हुए विराट को 22वां शतक है। सचिन ने रन चेज करते हुए 17 शतक लगाए थे।

सबसे तेज 60 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड

यही नहीं विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम इनिंग्स ने 60 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट और वनडे मिलाकर 386 पारियों में 60 शतक (36 वनडे और 24 टेस्ट) जड़े हैं। वहीं सचिन ने अपने 60 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे करने के लिए टेस्ट और वनडे मिलाकर 426 पारियां खेली थीं। विराट विंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में 5 शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और हाशिम अमला के यह कारनामा किया है। विराट कोहली का कप्तान के तौर पर यह 14वां वनडे शतक है।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान

इस तरह वह रिकी पोंटिंग के बाद वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं। रिकी पोटिंग ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कप्तान रहते हुए 22 वनडे शतक लगाए थे। इस मामले में 13 शतकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स तीसरे, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 11 शतकों के साथ चौथे और श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या 10 शतकों के साथ 5वें स्थान पर हैं। अपने घर में विराट कोहली का यह 15वां शतक है। उन्होंने 21 शतक विदेशी धरती पर जड़े हैं।

वनडे में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी रन शतक
सचिन 8720 17
विराट 6032 22
जयसूर्या 5742 10
संगकारा 5400 07
जयवर्धने 5150 06
पोटिंग 5074 08

Related News