पुलवामा अटैक को लेकर हिंदुस्तान ने अभी-अभी लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तान को…

img

नई दिल्ली ।। पाक में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने बुधवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इसी बीच अजय बिसारिया ने कहा कि अन्य देशों के साथ वार्ता का क्रम जारी है।

 

उन्होंने कहा कि हमारे राजदूत दूसरे देशों के साथ संपर्क में हैं। हालांकि उन्होंने इससे ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया। इससे पहले अमरीका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन सिंगला ने भी राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

पढ़िए- पाकिस्तान आर्मी पर बड़ा हमला, मौत के घाट उतार दिए गए इतने जवान

आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद हिंदुस्तान विश्व जगत पाक को अलग-थलग करने के प्रयास में जुटा है। मंगलवार को हिंदुस्तान की मुहिम उस वक्त कामयाब होते दिखी जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पुलवामा हमले की निंदा की है।

सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा अटैक हिंदुस्तान अब पाकिस्तान को विश्व बिरादरी में अल-थलग करने का प्रयास कर रहा है। इस मुहिम को अंजाम देने के लिए गृह मंत्रालय नया डोजियर तैयार करने में जुटा है। इस डोजियर को सभी देशों में मौजूद भारत के दूतावासों में भेजा जाएगा।

इसके बाद अन्य देशों में मौजूद हिंदुस्तान के दूत दुनिया के सामने पाक के चेहरे को बेनकाब करेंगे। जानकारों की मानें तो उच्चायुक्त अजय बिसारिया और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बीच हुई बैठक भी ये संकेत दे रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले पाक में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने नई दिल्ली में कैबिनेट कमेटी के सदस्यों से भी मुलाकात की। इसके साथ ही कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी के सभी सदस्यों से मिलकर उनको ताजा हालात से रू-ब-रू कराया। वहीं, बिसारिया पीएम मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं। जानकारी मिली है कि इस बार भारत बजाए पाकिस्तान को कोई सबूत देने के उसको पूरी दुनिया के सामने पर्दाफाश करेगा।

फोटो- फाइल

Related News