img

नई दिल्ली ।। आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप की शरुआत की है। इसकी शरुआत एसेज 2019 से हो गयी है। इस चैंपियंस का फाइनल मुकाबला जून 2021 में लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। अगर फाइनल मुकाबले टाई या ड्रा हो जाता है तो दोनों टीम संयुक्त तरीके से विजेता कहलाएंगी।

सभी टीमें 6 सीरीज (तीन घरेलू और तीन विदेशी) खेलेंगी। प्रत्येक टीम प्रत्येक श्रृंखला से अधिकतम 120 अंक प्राप्त कर सकेगी और लीग चरण के अंत में सबसे अधिक अंक वाली दो टीमें फाइनल मुकाबला करेंगी।

पढ़िएःइरफान पठान ने कश्मीर को लेकर कही बड़ी बात, कहा कि कश्मीर का विशेष दर्जा छीने जाने से…

भारत इस चैंपियंस की शरुआत वेस्टइंडीज श्रृंखला से करेगी। भारत टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कुल मिलाकर 18 मुकाबले खेलेगी। भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियंस के फाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम 10 मुकाबले जीतने होंगे। साथ ही, कुछ मुकाबले ड्रा हो सकते हैं जिसमें भी अंक प्रदान किये जाएंगे।

फोटो- फाइल

--Advertisement--