कैरेबियाई धरती पर 8 साल बाद जीता भारत, रोहित शर्मा ने तोड़ा एक और विश्व रिकॉर्ड।

img

नई दिल्ली ।। भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे ट्वेंT-20 मैच में डीएलएस मेथड से 22 रनों से शिकस्त दे दी है 3 मैचों की T20 सीरीज में भारत ने 2-0 से अजय बढ़त बना ली है।

इंडिया ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध लगातार दो T-20 मैचों में जीत हासिल की और 8 साल बाद वेस्टइंडीज के विरूद्ध उसी की धरती पर कोई सीरीज जीती है। दूसरे T20 मैच में भारत ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन की चुनौतीपूर्ण स्कोर रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन की अर्धशतक की साझेदारी की। और 68 रन की पार्टनरशिप की।

पढ़िए-भारत के पास मौजूद है हार्दिक से भी खतरनाक ऑलराउंडर, लेकिन नहीं मिल सका है टीम में मौका

शिखर धवन 23 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद आए कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा का बखूबी साथ दिया और 48 रन की साझेदारी की।अच्छी बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया पर रन गति बढ़ाने के चक्कर में 51 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बिल्कुल खराब रही। और उसने दो विकेट जल्दी गंवा दिए भुवनेश्वर कुमार ने अपनी ही गेंद पर बहुत अच्छा कैच लपका और इविन लुईस 0 पर चलता किया फिर आए बल्लेबाजी करने सुरीन नारायण 4 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने।मैच का नतीजा बारिश के कारण डीएलएस मेथड से निकला जिसमें वेस्टइंडीज की टीम को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा।

अंतरराष्ट्रीय T 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित

1- रोहित शर्मा 106 छक्के

2-क्रिस गेल 105 छक्के

3- मार्टिन गुप्टिल 103 छक्के

4- कोलिन मुनरो 92 छक्के

फोटो- फाइल

Related News