भारतीय टीम की 2 सबसे बड़ी कमजोरी आई सामने, अब कैसे जीतेंगे World Cup!

img

नई दिल्ली ।। भारतीय टीम ने निरंतर 9 सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैचों की सीरीज 1-2 से हार गई। आपको बता दें कि यह विराट कोहली की कप्तानी में द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया की पहली हार है।

इस हार ने भारतीय टीम की कुछ कमजोरियों का खुलासा किया है। यदि समय रहते इन्हें दूर नहीं किया गया तो World Cup में भारत के सामने मुश्किलें आ सकती हैं।

पढ़िए- ये तीन गेंदबाज अकेले दम पर अपनी टीम को जीता सकते है World Cup 2019, नंबर 2 पर भारतीय गेंदबाज

1. मिडिल ऑर्डर फ्लॉप

World Cup 2015 के बाद से वनडे में इंडिया के 60 फीसदी रन Top-3 बल्लेबाजों ने बनाए हैं। मिडिल ऑर्डर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। इसलिए अब तक इंडिया मिडिल ऑर्डर सेट भी नहीं हो पाया।

पढ़िए- ये अभिनेत्री थी MS धोनी की पहली गर्लफ्रेंड, खूबसूरती के मामले में दीपिका-प्रियंका को छोड़ा पीछे

2. कप्तान कोहली की कमजोरी

IPL-11 में कप्तान कोहली की स्पिनर के खिलाफ कमजोरी उभर कर सामने आई। IPL-11 में वह 8 बार स्पिन का शिकार हुए। इस सीरीज के तीनों मैचों में उनका विकेट स्पिनरों को मिला। विराट अब भी अच्छी पारी खेल रहे हैं लेकिन वे पहले की तरह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं।

Photo- File

Related News