पटना।। वैसे तो परम्परा के अनुसार छात्रों द्वारा बसंत पंचमी के दिन विद्या
की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है। इसी क्रम में पटना के बीएन कॉलेज
में भी सरस्वती पूजा की जा रही थी।
सोमवार को दिन भर छात्र-छात्राओं ने माँ शारदे की पूजा की, लेकिन देर रात
कॉलेज के छात्रावास में जागरण के नाम पर जो कुछ हुआ वह विवाद का कारण
बन गया।
बॉलीवुड हीरोइन की ये फिल्म 2017 की सबसे घटिया मूवी के लिये हुई नामित
सबसे लोकप्रिय सीएम का सर्वें- नंबर 1 पर ममता बनर्जी और तीसरे पर केजरीवाल, BJP..
हालाँकि कॉलेज को छात्रों द्वारा भक्ति कार्यक्रम पर कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन छात्रों ने वहां जागरण की जगह अश्लील डांस कराया।
सुनवाई न होने पर रेप पीड़िता ने योगी-मोदी को अपने खून से लिखा ये लेटर, कहा अगर…
देर रात शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में डांसरों ने भोजपुरी के गानों पर जमकर अश्लील डांस किया।
वर्जिनिटी टेस्ट को लेकर तीन लोगों की पिटाई, ये है पूरा मामला……..
अल सुबह तक डांसर नाचती रहीं और हॉस्टल के स्टूडेंट उनके साथ झूमते रहे।
यह भी पढ़िए. VIDEO: SO को पसंद आ गयी बार-गर्ल की (राम) लीला, कहा ये अश्लील डांस नहीं
हॉस्टल में आयोजित इस अश्लील डांस के प्रोग्राम को पुलिस के जवान भी देखते रहे। जागरण के नाम पर हो रहे ऐसे डांस पर किसी ने भी आपत्ति नहीं जताई।
मायावती के करीबी से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने जोड़ा रिश्ता
मंगलवार की सुबह अश्लील डांस के वीडियो के मीडिया में आने के बाद विवाद शुरू हो गया। वीसी रास बिहारी सिंह ने प्रकरण की जांच का आदेश दिया है।
यह भी पढ़िए. डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज में Ambulance से पहुंचाई शराब, रशियन डांसर के साथ किया अश्लील डांस
वीसी कहना है कि छात्रों ने जागरण की बात कही थी। मैंने पूछा था कि यहाँ क्या होगा तो इसपर छात्रों ने कहा था कि जागरण किया जायेगा, लेकिन उन लोगों ने इस तरह का डांस कराया। यह ठीक नहीं है।
डिंपल यादव की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश, लेकिन सियासी समी…
प्रिंसिपल से मामले की जानकारी मांगी गयी है। जो भी छात्र दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी। इस डांस को लेकर वीसी ने कॉलेज के प्रिंसिपल से जांच रिपोर्ट मांगा है।
EXCLUSIVE: अभिलेखों में हेराफेरी के बाद वन निगम के इस DSM पर लटकी एक और फर्जीवाड़े की तलवार
आसपास के लोग भी डीजे के तेज आवाज से परेशान रहे। डांस का प्रोग्राम देर रात शुरू हुआ और अल सुबह तक चलता रहा।
मुख्तार अंसारी को जेल में कहीं मारने की कोई साजिश तो नहीं !
डांस कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की रात किया गया था। प्रकरण की जाँच के लिए वीसी रास बिहारी सिंह ने आदेश दिया है। मंच देख वीसी के पूछने पर छात्रों ने कहा था कि यहां जागरण होगा।
see video.
https://www.facebook.com/upkiran.news/videos/1810107672396731/
साभार: दैनिक भास्कर
--Advertisement--