img

नई दिल्ली॥ दिल्‍ली में सोमवार से Odd-Even Rule लागू हो गया। भाजपा नेता विजय गोयल ने इसका विरोध करने के लिए नियम तोड़ा। वह अपने घर से ऑड नंबर की कार लेकर निकले। चूंकि उन्‍होंने नियम तोड़ा इसलिए दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान कर दिया है।

गोयल ने विरोध में बताया कि ये योजना सिर्फ एक दिखावा है। वे (केजरीवाल सरकार) खुद कहते हैं कि प्रदूषण सिर्फ पराली जलाने की वजह से हो रहा है तो यह स्‍कीम कैसे सहायता करेगी। मैं जुमाना चुकाने को तैयार हूं।

पढि़ए-अखिलेश यादव से भिड़े सीएम योगी के मंत्री, गरमा गई सियासत

क्‍या है Odd-Even Rule?

महीने के ऑड (विषम) अंक की तारीख पर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर केवल ऑड अंक से समाप्त होने वाले रजिस्ट्रेशन संख्या वाले वाहनों को चलाने की ही अनुमति दी जाएगी, वहीं इवन (सम) अंक की तारीख पर सिर्फ सम अंक से खत्म होने वाले खत्म होने वाले रजिस्ट्रेशन संख्या वाले वाहनों को चलाने की ही आज्ञा दी जाएगी। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम और अन्य केंद्रीय मंत्री इस नियम के दायरे से बाहर रहेंगे।

Odd-Even Rule 4-15 नवंबर के बीच लागू रहेगा। नियमों को तोड़ने वालों को 4 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा। साल 2016 में जुर्माने की राशि 2 हजार रुपए थी।

--Advertisement--