आंधी-बारिश से जन-जीवन व्यस्त, पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत

img

नई दिल्ली ।। हाल ही में जलजमाव की समस्या झेल चुके पुणेवासियों को बुधवार रात फिर आंधी-तूफान के साथ हुई घनघोर बारिश झेलनी पड़ी। बुधवार रात पुणे में आंधी-बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।

बारिश के कारण तकरीबन 50 से ज्यादा पेड़ धराशायी हो गए और इस दौरान एक शख्स की मौत भी हो गई। बारिश का सबसे ज्यादा असर तिलक रोड़, सिंहगढ़ रोड़, डेक्कन और पार्वती इलाके में रहा।

पढि़ए-फर्जी आधार कार्ड से नंबर बंद कराकर उड़ाए 16 लाख, बंद नंबर के एवज में जारी कराई थी नई सिम

इन इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। आंधी-तूफान बिजली की चमक के साथ शहर और उसके आसपास के इलाके में तकरीबन एक से डेढ़ घंटे तक बारिश हुई।

इस दौरान पुणे महानगर परिवहन महामंडल के एक वाहन पर एक पेड़ गिर जाने से ड्राइवर बंडू नवगुणे बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला प्रशासन ने आंधी-तूफान से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। जनहानि, पशु हानि एवं मकान क्षति से प्रभावित व्यक्तियों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

Related News