शादी ब्याह में बफे सिस्टम में भोजन करने वालों के लिए बुरी खबर, यदि…

img

न्यूज डेस्क ।। अगर आप भी शादी समारोह और पार्टियों में बफे का खाना खा रहे हैं, तो आप जल्द बीमार पड़ सकते हैं। इस बात का खुलासा एक ताजा सर्वे में हुआ है। इस सर्वे में पता चला है कि आज के दौर में बफे में मिलने वाले खाना खाने से अधिकतर लोग बीमार पड़ रहे हैं।

तो वहीं सर्वे में ब्रिटेन के कुछ पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि लाइन में खड़े होकर अलग-अलग प्रकार के व्यंजन थाली में लेकर खाने वाली व्यवस्था यानि बफे, लोगों को बीमार बना रही है।

पढ़िए- इस चाय वाले के खाते में पाये गये 4.80 करोड़ तो IT ने 14 महीने में भेजे…

विशेषज्ञों ने कहाकि बफे में परोसा गया अधिकतर खाना बार-बार गर्म किया जाता है और इसी कारण उसकी गुणवत्ता खराब हो जाती है। सर्वे में पता चला है कि हर 6 में 1 व्यक्ति जो पिछले 3 सालों में बाहर घूमने-फिरने गया, वो बीमार पड़ गया।

पढ़िए- OMG: मालिक को खोजते हुए कुत्ते ने कर डाली 180 किमी की रेलयात्रा

इसमें से करीबन 77 प्रतिशत लोगों को कहना था कि उनकी सेहत खराब होने का कारण होटल में रुकना और वहां का खान-पान है। इतना ही नहीं ब्रिटेन में पर्यटन के कारोबार से जुड़ी कई कंपनियों ने बताया कि अधिकतर लोगों ने उनसे मुआवजा देने को कहा क्योंकि बड़े-बड़े होटल और रिसोर्ट में बने खाने से दिक्कत होने लगी।

ऐसा इसलिए क्योंकि इन जगहों पर बनने वाला खाना बफे के रूप में परोसा जाता है और वो कई घंटों तक पड़ा रहता है और उसे बार-बार गर्म कर दिया जाता है। अगर उसे थोड़ा-थोड़ बार-बार गर्म किया जाए तो ऐसा खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़िए

Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ░ÓñúÓñ¥: Óñ▓ÓÑïÓñ╣ÓÑïÓñé Óñ©ÓÑç ÓñûÓÑçÓñ▓ÓñòÓñ░ Óñ£Óñ┐ÓñéÓñªÓñùÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ▓ÓÑïÓñ╣Óñ¥ Óñ▓ÓÑç Óñ░Óñ╣ÓÑÇ Óñ▓ÓÑüÓñ╣Óñ¥Óñ░ ÓñòÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓÑçÓñƒÓÑÇ

Related News