एक गरीब किसान की पीएम मोदी से मांग, नितिन गडकरी को कृषि मंत्री बना दो, हमारा भला हो जाएगा

img

नई दिल्ली ।। बीते वर्ष महाराष्ट्र में नासिक के एक किसान (farmer) ने उस वक्त हलचल मचा दी थी जब उन्होंने प्याज बेचने से मिली मामूली राशि पीएम ऑफिस को भेज दी थी। अब उसी किसान (farmer) ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि नितिन गडकरी को कृषि मंत्री बनाया जाए।

संजय साठे नाम के किसान (farmer) ने लोकसभा इलेक्शन में जीत पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक पार्सल भेजा है। इसमें एक गांधी टोपी, दो रूमाल और एक हस्तलिखित पत्र है। साठे ने सोमवार को कहा कि मैं पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूं। इसलिए यहां की परंपरा के मुताबिक, मैंने उन्हें एक सफेद टोपी और 2 बड़े रूमाल भेजे हैं।

पढ़िए-शपथ-ग्रहण से ठीक एक दिन पहले अरुण जेटली ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा ‘पिछले 18 महीने से मैं बीमार हूँ….’

उन्होंने कहा कि ने नितिन गडकरी को केंद्रीय कृषि मंत्री बनाए जाने का पीएम से अनुरोध भी किया जिससे वह हमारी मुश्किलों का हल कर सकें। पिछले साल नवंबर में थोक बाजार में 750 किलोग्राम प्याज बेचने से साठे को 1064 रूपए मिले थे। साठे ने विरोध स्वरूप यह राशि प्रधानमंत्री को भेज दी थी। हालांकि, PMO ने साठे के मनीआर्डर को लौटा दिया था।

बता दें, नितिन गडकरी ने इस बार भी नागपुर से चुनाव लड़ा। नागपुर में गडकरी 2,16,009 मतों के अंतर से जीते। सूत्रों के अनुसार, BJP की सहयोगी पार्टियों जदयू और अन्नाद्रमुक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में BJP के बेहतर प्रदर्शन के कारण इन दोनों राज्यों के पार्टी नेताओं को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है। मोदी की नई मंत्रिपरिषद के सदस्यों को 30 मई को शपथ दिलाई जाएगी।

फोटो- फाइल

Related News