सरकार पर महबूबा मुफ्ती ने साधा निशाना, कहा- कश्मीर की स्थिति पर सभी बयान सफेद झूठ

img

नई दिल्ली ।। कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि कश्मीर पर अधिकारियों की ओर से जारी हर बयान सफेद झूठ है। महबूबा मुफ्ती का ट्विटर अकाउंट जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद होने के बाद से ही उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती चला रही हैं।

इस ट्वीट में बताया गया कि कुछ नेताओं को हिरासत से छूट ऐसे मिली है, जिन्हें कभी हिरासत में ही नहीं लिया गया था। दरअसल कुछ नेताओं की नजरबंदी हाल ही में खत्म की गई थी, जिन्हें माना जाता है कि वे सरकार समर्थक हैं।

पढ़िए- यूपी में 13 IAS और 3 IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

अगस्त के पहले हफ्ते में जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। जिसके बाद कई नेताओं, अलगाववादियों, कार्यकर्ताओं और वकीलों को हिरासत में लिया गया था। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। कुछ जगहों पर फोन सेवाएं चालू की गई हैं, वहीं इंटरनेट पर बैन अभी जारी है

Related News