आधी रात तेज धमाकों से गूंजा ये शहर, वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान, घबराकर घरों से भागे लोग

img

नेशनल डेस्क ।। राजस्थान के पाली शहर समेत जनपद कई कस्बों व गांवों में रविवार देर रात को वायुसेान के लड़ाकू विमानों के अभ्यास के चलते फिर सोनिक बूम आया। धमाकों व कंपन से दहशत फैल गई। हालांकि रात को 12:21 पर ही सोनिक बूम के कारण शहर के अधिकांश लोग नींद में थे, लेकिन जो जाग रहे थे वे घबरा गए और घरों से बाहर निकल गए। वे फिर भूकंप के झटकों का अंदेशा जताते हुए सडक़ों पर आ गए।

रात लगभग 12 बजकर 21 मिनट पर तेज धमाके के साथ कंपन हुआ। लोग भूकंप का झटका समझ घरों से बाहर आ गए। ऐसे तीन झटकें थोड़ी-थोड़ी देर में ही आने से बच्चें, महिलाएं व पुरुष घरों से बाहर आ गए। कई लोगों को इस बारे में पता भी नहीं चला, क्योंकि वह नींद में थे। लेकिन जो जाग रहे थे वे बाहर आ गए। वे काफी घबराए हुए दिखे।

पढ़िए-अचानक अमेरिका ने किया ये हैरान करने वाला एलान, खेला ऐसा खेल कि अब…

शहर के कई इलाकों में इन धमाके में कंपन महसूस किए गए। शहर के हाउसिंग बोर्ड, सरदारसमंद रोड, राजेन्द्र नगर, आदर्श नगर, मिलगेट एरिया, भीतरी शहर, नहर क्षेत्र, मंडिया रोड, सुमेरपुर रोड, रामदेव रोड क्षेत्र सहित सभी कस्बों में ऐसे कंपन व धमाकों की आवाज को महसूस किया गया। इस दौरान किसी भी गांव-कस्बे में नुकसान के खबर नहीं है।

फोटो- फाइल

Related News