मिशन 2019: अखिलेश का ये दांव शिवपाल यादव को कर देगा चारों खाने चित!

img

लखनऊ।। चाचा भतीजे की जंग ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को असमंजस की स्तिथि में खड़ा कर दिया है। लेकिन ये खबर सपा कार्यकर्ताओं के मनोबल को मजबूत करने वाली है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब चाचा शिवपाल यादव को लेकर ऐसी रणनीति बनाई है जिससे चाचा शिवपाल यादव को झटका लग सकता है। लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी सियासी बिसात बिछाने में जुटे हैं।

सत्तारूढ़ दल बीजेपी को रोकने के लिए प्रमुख रूप से सपा, बसपा और कांग्रेस पिछले कई महीनों से गठबन्धन और प्रत्याशी चयन की तैयारी में हैं। किसका गठबन्धन होगा और किसका नहीं होगा यह तो समय तय करेगा लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले सपा के कुनबे की रार अब बड़े राजनीतिक टकराव के रूप में सामने है।

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव सेक्युलर मोर्चा बनाकर लगातार सपा के खिलाफ ही घेरबंदी करते नजर आ रहे हैं। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन के बाद से ही शिवपाल यादव लगातार पार्टी के विस्तार में लगे हुये हैं। उन्होंने कांटे से कांटा निकालने की तरकीब अपनायी है। वे लगातार उन नेताओं से संपर्क साध रहे हैं जो समाजवादी पार्टी में उपेक्षा के शिकार हुये हैं।

सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव की इस ओर पूरी नजर है और वे लोकसभा चुनावों में बड़ी सफलता को लेकर कार्ययोजना पर कार्य कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बड़े सियासी किले को ढहाने और सपा का परचम फहराने के लिये अखिलेश यादव कुछ स्थानों पर बड़ा दांव लगाकर नये चेहरों को भी लोकसभा चुनाव के लिये टिकट दे सकते है।

टिकट को लेकर चल रही मारामारी और संभावित दावेदारों में हलचल से संकेत मिल रहे है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव को लेकर हर स्तर पर कमर कसकर चुनावी रण में बड़ी सफलता के लिये बड़े फैसले ले सकते हैं।

Related News