यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ।। फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनावों में सपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा से समझौते के बाद लगातार इस दिशा में आगे कदम बढ़ाते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब किरणमय नंदा राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद से जेल में मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वो लालू यादव से वर्ष 2019 के चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।
www.upkiran.org
गौरतलब है कि उप-चुनावों में सपा को बसपा समेत कई अन्य दलों का समर्थन मिला था। जीत से उत्साहित सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के लिये गठबंधन बनाने की तैयारियों में जुट गये हैं और इसीलिए देश के एक बड़े नेता से मिलने के लिये अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा को भेजा है।समाजवादी नेता के लालू यादव से मिलने की सूचना के बाद से सियासत फिर गर्मा गयी है और उप-चुनाव में करारी हार को लेकर समीक्षा कर रही भाजपा के कान खड़े हो गए हैं।
योगी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा गोरखपुर-फूलपुर के लोकसभा…
सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर राम गोविंद ने दिया बड़ा बयान, कहा ये दो…
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुये उप-चुनाव ने विपक्ष को अपनी ताकत का एहसास करा दिया है। विपक्ष जानता है कि अगर वो एकजुट हो जाए तो निश्चित तौर पर बीजेपी को हराया जा सकता है। इन उप-चुनावों में सपा को मिले अन्य पार्टियों के समर्थन को वर्ष 2019 के पहले की तैयारी माना जा रहा है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के एक साथ आने से ये संदेश जाता है कि बीजेपी को हराने के लिये विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ सकते हैं और इसके लिये उन्हें अपने जानी दुश्मन से हाथ भी मिलाना पड़ा, तो वो भी कर लेंगे।
अभीः अभीः मायावती ने किया BJP का पर्दाफाश, कहा करती तो…
EXCLUSIVE: जब गरीब मिस्त्री की 6 साल की बेटी गायब हुई तो योगी की लखनऊ पुलिस…
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के सामने एक मजबूत चुनौती रखने के लिये विपक्षी दलों ने एकजुट होना शुरू कर दिया है। इसके लिये अखिलेश यादव ने अपना संदेश लेकर पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा को बिहार के पूर्व सीएम और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पास भेजा है। इन दोनों नेताओं की मुलाकात 24 मार्च को होने वाली है। गौरतलब है कि लालू यादव इन दिनो चारा घोटाले से जुड़े मामलों में रांची की जेल में सजा काट रहे हैं। अखिलेश यादव के इस कदम को वर्ष 2019 में बीजेपी के सामने मजबूत विकल्प खड़ा करने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
--Advertisement--