इंडियन आर्मी को सबसे खतरनाक मिसाइल देने जा रही है मोदी सरकार, एक ही फायर में उड़ जाएंगी पाक की 4-5 चौकियां

img

नई दिल्ली ।। इंडियन आर्मी फ्रांस से 3,000 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल खरीदने पर विचार कर रही है। जो बहुत ही शक्तीशाली सिद्ध हो सकती हैं।

खबर के अनुसार, इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। अब रक्षा मंत्रालय की उच्च समिति इस प्रस्ताव को देखेगी। दूसरी पीढ़ी की ‘मिलन 2टी’ मिसाइल दुश्मन सेना के टैंकों से निपटने में काफी कारगर सिद्ध होंगी। अनुमान के मुताबिक इस सौदे में करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

पढ़िए- उच्च न्यायालय का बड़ा फैसला, हिंदू महिला की मुस्लिम मर्द से शादी अवैध, पर उनसे जन्मे बच्चे वैध

आपको बता दें कि इंडियन आर्मी को फिलहाल 70 हजार एंटी टैंक मिसाइलों और 850 लांचर्स की आवश्यकता है। सेना तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक मिसाइल खरीदने की योजना में है, लेकिन इसमें अभी काफी समय लगेगा।

हालांकि, मिलन 2टी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सेना की जरूरत को काफी हद तक पूरा करेगी। इस मिसाइल की रेंज दो किलोमीटर है। बता दें कि भारत डायनामिक्स लिमिटेड कंपनी फ्रांस की कंपनियों के सहयोग से हिंदुस्तान में ही ये मिसाइल विकसित कर रही है।

वहीं, इंडिया ने इजरायल से होने वाले स्पाइक एंटी टैंक मिसाइलों के सौदे को रद्द कर दिया है। इन मिसाइलों को देश में ही विकसित किया जा रहा है। 2017 में अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने इजरायल व स्वीडन से मिसाइल खरीदने के स्थान भारत में ही बनी आकाश मिसाइल पर भरोसा जताया है।

फोटो- फाइल

Related News