इस मंत्री ने PM मोदी के क्षेत्र के गरीबों में बांटे 1.5 करोड़ रुपये और भतीजी समेत 31 लोगों की करवाई दहेजरहित शादी

img

नई दिल्ली ।। भारतीय जनता पार्टी के एक मंत्री ने अपनी भतीजी का विवाह कुछ ऐसे अजीबो गरीब तरह से किया कि हर कोई बस देखता और हैरान ही रह गया। काश सभी ऐसा करें।

आपको बता दें कि यह अनोख विवाह दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ। हरियाणा के Industrial and Environmental Minister विपुल गोयल की भतीजी की शादी थी, लेकिन अजीब ये रहा कि यहां एक नहीं, बल्कि 31 शादियां हुईं।

पढ़िए- हार्दिक पांड्या से अपने संबंधों को लेकर इस अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने अपनी भतीजी की शादी में एक पैसा दहेज नहीं दिया। शादी के लिए कार्ड भी नहीं छपवाए, बल्कि मोबाइल मैसेज के जरिए सभी मेहमानों को invitation भेजा।

इसके अलावा शादी के मौके पर मंत्री विपुल गोयल ने पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के 101 जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपनी ओर से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के चेक भी दिए। अब भला इस्से अच्छी विवाह समारोह कहां हो सकता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñöÓñ░ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ¼Óñ¿Óñ¥Óñê Óñ»ÓÑç Óñ░ÓñúÓñ¿ÓÑÇÓññÓñ┐, ÓñòÓñ╣Óñ¥…

Related News