नई दिल्ली ।। अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में मिली बंपर जीत के बाद से कांग्रेस आक्रामक हो गई है। केन्द्र हो या राज्य कांग्रेस किसी भी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने से नहीं चूक रही है।
कुछ ऐसा ही आज राजस्थान विधानसभा के बाहर देखने को मिला। जब विधानसभा में कांग्रेस उप मुख्य सचेतक गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार से स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
पढ़िए- अखिलेश यादव के बाद मायावती ने RSS से किया बड़ा सवाल, बोलती बंद
दरअसल, social media पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति सड़क किनारे लघुशंका (मूत्रदान) करते नजर आ रहा है। वायरल करने वालों का दावा है कि यह व्यक्ति और कोई नहीं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ है।
पढ़िए- दारू पीकर बाराती कर रहे थे ये काम फिर दुल्हन उठाया ऐसा कदम कि लोग करने लगे तारीफ
कांग्रेस के उप मुख्य सचेतक का कहना है कि जयपुर नगर निगम ने स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर खुले में शौच करने वालों से मारपीट की है। यहां तक कि बच्चों अपना मल तक उठवाया है।
तो क्या अब जयपुर नगर निगम राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री पर खुले में लघुशंका करने पर कार्रवाई करेगा क्या। या फिर आम और खास के खिलाफ कार्यवाही में होने वाला भेदभाव भारतीय जनता पार्टी जारी रखेगी।
फोटोः सोशल मीडिया
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--