www.upkiran.org
नई दिल्ली।। रयान इंटरनॅशनल के प्रद्युम्न मर्डर केस में और अहम खुलासा हुआ है। CBI के अनुसार स्कूल की गैलरी में लगे CCTV कैमरे की फुटेज में आरोपी छात्र प्रद्युम्न के साथ टॉयलेट की तरफ जाता हुआ दिखायी दे रहा है। फुटेज में प्रद्युम्न के कंधे पर आरोपी का हाथ भी दिख रहा है। फुटेज के हवाले से CBI ने खुलासा किया है कि घटना के दिन आरोपी छात्र प्रद्युम्न के साथ टॉयलेट में गया था लेकिन कुछ देर बाद वह अकेले ही टॉयलेट से बाहर आता हुआ दिख रहा है। जबकि फुटेज में घटना से पहले ही स्कूल-बस कंडक्टर को टॉयलेट में जाते और बाहर निकलते देखा जा सकता है।
VIDEO: 7 साल के मासूम मृतक प्रद्दुम्न की माँ ने भाजपा सरकार पर उठाये सवाल…की ये अपील
CBI सूत्रों के मुताबिक FSL हरियाणा ने चाकू की जांच की है और हत्या में प्रयुक्त हुये हथियार के रूप में उसकी पहचान भी कर ली गयी है।ये बात भी सामने आयी है कि हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू सोहना की एक दुकान से खरीदा गया था। गुरुवार की शाम को CBI की टीम प्रद्युम्न मर्डर केस के आरोपी छात्र को लेकर सोहना स्थित अनाज मंडी पहुंची और वहां चाकू बेचने वाले दुकानदार से आरोपी छात्र की पहचान करवाने की कोशिश की। हालांकि दुकानदार ने आरोपी छात्र को पहचानने से इनकार कर दिया।
7 साल के मासूम मृतक प्रद्दुम्न की एक चिट्ठी मिली है जिसमें अपनी माँ के के बारे में लिखा है कि …
दुकानदार ने CBI अफसरों से बताया कि उसे याद नहीं है कि दो महीने पहले किसने उसकी दुकान पर चाकू खरीदा। उसकी दुकान के आस-पास कोई CCTV कैमरा भी नहीं लगा है। इसलिये वह इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया।
--Advertisement--