अभी अपनी बीवी के नाम से भरे ये फॉर्म, पत्नी के बैंक अकाउंट में 40 लाख रुपए डालेगी भारत सरकार

img

लखनऊ ।। आप अपनी बीवी के नाम पर पब्लिक प्रॉविडेंट फंड मतलब PPF अकाउंट खुलवा कर उनके लिए 40 लाख रुपए का इंतजाम कर सकते हैं। इस बात की गारंटी मोदी सरकार देती है। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF स्‍कीम में आप अकाउंट खुलवा कर आप कभी भी निवेश शुरू कर सकते हैं।

PPF अकाउंट में कोई भी शख्स साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए PPF अकाउंट में निवेश कर सकता है। PPF अकाउंट में जो पैसा निवेश किया जाता है उस पर टैक्स छूट भी मिलती है। इसके अलावा PPF पर आपको जो इंटरेस्‍ट मिलेगा और आप अकाउंट मैच्‍योर होने पर जो फंड बनेगा उस पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

पढ़िए- ये है इस देश का कानून, बलात्कारियों को बीच सड़क पर लिटाकर हजारों लोगों के सामने मारी गोली!

40 लाख के फंड के लिए मंथली 12,000 रुपए करना होगा निवेश : पैसाबाजारडॉटकॉम के सीईओ और को फाउंडर नवीन कुकरेजा ने बताया कि अगर कोई व्‍यक्ति PPF में हर माह 12,000 रुपए जमा करता है तो 15 साल में उसके PPF अकाउंट में 39,31,027 रुपए हो जाएंगे। मौजूदा वक्त में PPF पर 7.6 फीसदी इंटरेस्‍ट मिल रहा है।

मंथली कंट्रीब्‍यूशन 12,000 रुपए, निवेश की अवधि 15 साल, मौजूदा इंटरेस्‍ट रेट 7.6 % कुल फंड 39.32 लाख रुपए। आपको बता दें कि ये कैलकुलेशन PPF पर मौजूदा इंटरेस्‍ट रेट 7.6 फीसदी पर किया गया है। भारत सरकार PPF पर इंटरेस्‍ट रेट की हर 3 महीने पर समीक्षा करती है।

फोटो- फाइल

Related News