
नई दिल्ली॥ PaN CarD बनवाने के लिए अब आपको 15 दिन या महीनों का इंतजार नही करना पड़ेगा। अब ये काम सिर्फ कुछ मिनटों में हो जाएगा। दरअसल आयकर विभाग मिनटों में PaN CarD बनवाने की नई सेवा लांच करने जा रही है।
इस सेवा का लाभ उन लोगों को भी मिलेगा जिनका PaN CarD खो गया है और उन्हें नया PaN CarD बनवाना है। इस सुविधा के अंतर्गत आपके आधार कार्ड से आपकी सारी सूचना कुछ मिनटों में जुटा ली जाएगी।
पढि़ए- एयरटेल चलाने वालों के लिए खुशखबरी, रिचार्ज पर मिलेगा 4 लाख का इंश्योरेंस
जिसके अंतर्गत PaN CarD बनवाने के लिए जरुरी पूरी जानकारी विभाग को बिना कोई भाग-दौड़ से आसानी से मिल सकेगा। एक इंग्लिश न्यूजपेपर में छपी खबर के अनुसार, आयकर विभाग इस सुविधा को अगले कुछ हफ्तों में लांच कर सकती है।
--Advertisement--