दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज जिसने शतक बनाने के लिए कभी भी नहीं खेली 100 गेंदें

img

पंजाब ।। क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी एक ही तरह की परफॉरमेंस नहीं करता। क्योंकि चाहे कितना भी खतरनाक बल्लेबाज हो वह कभी अच्छा खेलेगा तो कभी जल्द आउट हो जायेगा। लेकिन क्रिकेट के इतिहास में एक बल्लेबाज ऐसा भी है जिसने कई शतक जड़े, लेकिन कभी भी शतक के लिए 100 गेंदें नहीं खेली। आईये जानते हैं कि कौन है वह खतरनाक बल्लेबाज –

वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स हैं। एबी डिविलियर्स ने अब तक जितने भी शतक लगाये हैं उनका स्ट्राइक रेट कभी भी 100 या 100 से कम नहीं रहा है। उनका स्ट्राइक रेट हमेशा ही 100 से ऊपर या कभी-कभी तो 200 तक भी जा चुका है।

पढ़िए-खराब बल्लेबाजी की वजह से नहीं, बुमराह की इस गलती की वजह से 5वां वनडे हारा भारत

साउथ अफ्रीका के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पिछले ही साल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वनडे में मात्र 25 गेंद में शतक लगाने वाले यह एकमात्र बल्लेबाज हैं। एबी ने अपनी पहली सेंचुरी 146 रन तथा अंतिम सेंचुरी 176 रन की बनाई थी। सूत्रों के मुताबिक डिविलियर्स ने 25 सेंचुरी लगाई है लेकिन कभी-भी उन्होंने सेंचुरी को पूर्ण करने के लिए 100 गेंद नही खेली।

यही नहीं घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज़ सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाने वाले भी एबी डिविलियर्स ही हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मात्र 44 गेंद में 149 रन जड़े हैं। यही नही इसके बाद उन्होंने अपनी अगली सेंचुरी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पूरी की थी। इस दौरान भी डिविलियर्स ने मात्र 66 गेंद खेलकर 162 रन जड़े थे।

फोटो- फाइल

Related News