पद्मावती विवाद पर फ़िल्मकार नीरज घेवन ने कहा, एक काल्पनिक महिला की प्रतिष्ठा…

img

नई दिल्ली।। पद्मावती फिल्म को लेकर उठ रहे विवादों के बीच फिल्मकार नीरज घेवन ने कहा है कि उन्हें खुद को एक ऐसे देश का नागरिक कहने में शर्मिंदगी महसूस हो रही है जहां लोग ‘राष्ट्रीय’ टेलीविजन पर कलाकारों को धमकी देने के बाद खुले-आम घूमते हैं।

       www.upkiran.org

 बहु-चर्चित ‘मसान’ फिल्म बनाने वाले नीरज घेवन से बुधवार को उनकी लघु-फिल्म ‘जूस’ की स्क्रीनिंग के दौरान संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर उठ रहे विवादों के बीच फिल्मकार की ‘रचनात्मक’ स्वतंत्रता को लेकर सवाल किया गया था। नीरज घेवन ने कहा कि “मैं खुद को इस देश का नागरिक कहने पर भयभीत और शर्मिदा हूँ क्योंकि एक व्यक्ति ‘राष्ट्रीय’ चैनल पर आकर यह घोषणा करता है कि वह दीपिका की नाक या सिर काटने पर पांच करोड़ रुपये देगा और फिर यह प्रस्ताव 10 करोड़ रुपये तक चला जाता है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं होती है।” उन्होंने कहा कि “यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है और यह एक दुखद स्थिति है जिसका हम सामना कर रहे हैं।”

‘एस दुर्गा’ और ‘न्यूड’ इन दो फिल्मों को भारत के 48वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) से बाहर रखने के सवाल पर नीरज घेवन ने कहा कि “मुझे लगता है हम सब दबाव महसूस कर रहे हैं। ‘एस दुर्गा’ और ‘न्यूड’ को IFFI में इजाजत नहीं दी गयी और यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें सवाल करना चाहिये।” उन्होंने कहा कि “लेकिन, सबसे ज्यादा मुझे इस बात ने दुखी किया है कि देश की सबसे बड़ी अभिनेत्री को राष्ट्रीय चैनल पर इस तरह धमकाया जाता है और ऐसा करने वाले व्यक्ति को न ही गिरफ्तार किया गया और न ही कोई कार्रवाई हुई और, यह सब एक काल्पनिक महिला की प्रतिष्ठा को बचाने के लिये किया गया। यह कैसा विडंबनापूर्ण समय है?”

VIDEO: फ़िल्म पद्मावती के विरोध की आड़ में कर्णी सेना का असली खेल, सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

इसके पहले फिल्म अभिनेता रोहित रॉय ने भी कहा था कि वह भारतीय होने और भारत में रहने को लेकर बेहद दुखी और निराश हैं। रोहित ने सोमवार को TWEET किया था कि “पहली बार मैं इस बात को लेकर दुखी, निराश और क्रोधित हूँ कि मैं एक भारतीय हूँ और भारत में रह रहा हूँ.. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कभी कहूंगा। वास्तव में यह बेहद दुखद है। जय हिंद !”

ÓÑ×Óñ┐Óñ▓ÓÑìÓñ« Óñ¬ÓñªÓÑìÓñ«Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ CM Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ¬Óñ░ Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑç Óñ¼ÓÑ£ÓÑç Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿

Related News