नई दिल्ली ।। कश्मीर मसले पर हिंदुस्तान-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। बात-बात पर मुस्लिम देशों की एकता की बात उठाने वाले इमरान खान को एक बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया है। UAE में जेहाद की बात करने वाले इमरान को Muslim man of the year का अवॉर्ड दिया गया है।

पीएम इमरान खान को जॉर्डन की संस्था रॉयल इस्लामिक स्ट्रेटेजिक स्टडीज सेंटर ने ये अवॉर्ड दिया है। सूचना के अनुसार, इमरान को क्रिकेट के क्षेत्र में उनके योगदान, राजनीति में उनके करियर आदि के लिए यह अवार्ड दिया गया है। इमरान के साथ-साथ अमेरिकी नेता राशिदा तैलब को वीमेन ऑफ द ईयर देने की घोषणा हुई।
पढि़एःपाकिस्तान ने चीन को 23 साल के लिए दे दी ये छूट, मचा हड़कंप
संस्थान ने अवार्ड की घोषणा के लिए एक प्रेस रिलीज जारी किया। इसमें बताया गया कि इमरान खान ने पहले क्रिकेट की दुनिया में वर्ल्डकप जीताकर अपना सिक्का बुलंद किया था। इसके बाद राजनीति में कदम रखते ही सीधे देश के पीएम चुने गए।
इसलिए उनकी जिंदगी मुस्लिमों के लिए प्रेरणादायी है। इस रिलीज में जम्मू-कश्मीर को लेकर इमरान की भूमिका की भी प्रशंसा की गई। लिखा गया है कि इमरान ने कश्मीर में शांति के लिए हिंदुस्तान से बातचीत की कोशिश की था। हालांकि, ये सफलता नहीं हो पाया।
_1112949343_100x75.png)
_63150990_100x75.png)
_114596749_100x75.jpg)
_1198401258_100x75.png)
_1796174974_100x75.png)