पाकिस्तान की काली करतूत आई सामने, हिंदुस्तान पर बड़ी कार्रवाई चाहता था पाक, पकड़ा गया झूठ …..

img

उत्तराखंड । पाकिस्तान की करतूतें अब विश्व के सामने सरेआम उजागर हो रही हैं। पुलवामा अटैक बाद वह निरंतर शांति की बात करता रहा है। लेकिन उसके मनसूबे बहुत खतरनाक थे। खासकर जब उसने भारतीय सीमा का उल्लंघन कर अपने F-16 लड़ाकू प्लेनों को हमले के लिए भेजा था।

हालांकि, पाकिस्तान F-16 विमानों के उपयोग को नाकार रह है। मगर सभी सबूतों को परखने के बाद यह साबित हो रहा है कि वह किसी बड़े हमले की तैयारी में था। एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान इस हमले में भारतीय सीमा पर मौजूद ब्रिगेडियर, बाटालियन हेडक्वाटर और एक ऑयल पंप को उड़ाना चाहता था।

पढ़िए- हिंदुस्तान के इस कदम से सबसे बुरे दौर में पाक रुपया, कंगाली के किनारे पर खड़ा पाकिस्तान

इसके लिए उसने अमरीकी मिसाइलों का इस्तेमाल भी किया मगर नाकाम रहे। गौरतलब है कि जब पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया था, तब उनकी मंशा थी कि वह सीमा पर भारी नुकसान पहुंचाएं। मगर इस दौरान भारतीय वायुसेना की सजगता ने बड़े हमले से देश को बचा लिया।

पाकिस्तान के विमान अमरीकी मिसाइल एएमआरएएएम से लैस थे। इन मध्यम दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल टार्गेट को ध्वस्त करने के लिए लाया गया था। मगर भारतीय वायुसेना के मिग-21 और सुखोई विमान ने पाकिस्तान के विमानों को खदेड़ दिया। इस दौरान पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने इन मिसाइलों से भारतीय विमानों पर हमला किया। मगर मिसाइलें अपना टार्गेट चूक गईं। इस तरह से बड़ी तबाही होने से बचा लिया गया।

अगर पाकिस्तान अपने मनसूबे में कामयाब हो जाता तो कई भारतीय सैनिक मारे जाते और काफी संपत्ति का नुकसान हो सकता था। गौरतलब है कि बीते 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद हिंदुस्तान ने पाकिस्तान में घुसकर हवाई कार्रवाई की थी। हिंदुस्तान की ओर से करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की संभावना जताई गई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने F-16 विमान से जम्मू-कश्मीर की सीमा पर हवाई कार्रवाई करने की कोशिश चाही,मगर नाकामयाब रहे।

फोटो- फाइल

Related News