इस शख्स ने खरीदा 1 मोबाइल, बदले में मिले ट्रक भरकर 600 Gifts

img

नई दिल्ली ।। कहते हैं जब ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ठीक ऐसा ही हुआ दिल्ली के 24 वर्षीय शेखर के साथ। शेखर ने शायद कभी नहीं सोचा होगा कि एक फोन खरीदने के बदले उन्हें 600 गिफ्ट्स मिल जाएंगे। वो भी ऐसे गिफ्ट्स जिनकी कीमत 80,000 रुपये तक है।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि OnePlus और अमेजन ने मिलकर हाल ही में एक प्रमोशनल कैंपेन OnePlus लकी स्टार चलाया था। ये कैंपेन दोनों कंपनियों की साझेदारी की चौथी सालगिरह के मौके पर चलाया गया था। इस कैंपेन के तहत OnePlus 6T खरीदने वाले किसी एक लकी स्टार को फोन के साथ-साथ 600 अतिरिक्त गिफ्ट भी दिए जाने थे।

पढ़िए- शादी के बाद पति की ये इच्छा नहीं हुर्इ पूरी तो बीवी को दे डाली ये सजा, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

तो इस कैंपेन के लकी स्टार के चुने गए दिल्ली के शेखर। शेखर को जो 600 गिफ्ट दिए गए हैं उनमें फर्नीचर, अप्लाइंसेस, गैजेट्स, फैशन ऐक्सेसरीज, रेफ्रिजिरेटर, एक लैपटॉप, किचन आइटम्स, होम डेकोर आइटम्स और फैशन प्रोडक्ट्स शामिल हैं। यानी कुल मिलाकर आप ये कह सकते हैं कि OnePlus 6टी खरीदने के बदले शेखर को सब कुछ दिया गया। कमाल की बात ये है कि 600 गिफ्ट्स की लिस्ट में किचन सिंक तक शामिल है।

आपको बता दें 600 गिफ्ट को शेखर तक पहुंचाना भी आसान नहीं था। इसके लिए अमेजन और OnePlus की ओर से एक छोटा ट्रक बुक किया गया। बात सिर्फ यहां तक नहीं रूकी OnePlus 6T को शेखर को हैंडओवर करने OnePlus इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल खुद दिल्ली तक आए।

हर गिफ्ट की कीमत की बात करें तो इनकी रेंज 100 रुपये से लेकर 80,000 रुपये तक है। यानी सारे प्रोडक्ट्स की कुल कीमत लाखों में है। OnePlus और अमेजन इंडिया के लिए चार सालों की साझेदारी काफी कमाल की रही है।

जहां एक तरफ अमेजन को OnePlus का बिजनेस OnePlus फैंस की बड़ी संख्या से मिला तो दूसरी तरफ OnePlus फोन्स की आसान उपलब्धता की वजह से कंपनी को प्रीमियम सेगमेंट में पकड़ बनाने में मदद मिली।

मार्केट रिसर्च फर्म्स के मुताबिक, पिछली तीन तिमाहियों से OnePlus भारतीय प्रीमियम मार्केट में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड है। यहां कंपनी सैमसंग और ऐपल जैसी कंपनियों से भी आगे है।

बहरहाल कंपनी आगामी 12 दिसंबर को OnePlus 6T का नया वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम OnePlus 6T McLaren एडिशन रहेगा। इस फोन में 10GB रैम और एक नया कलर थीम दिया जा सकता है।

फोटो- फाइल

Related News