img

नई दिल्ली ।। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी पर कांग्रेस में विरोध का दौर शुरू हो चुका है। पार्टी में पहली बार किसी चर्चित नेता ने राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने पर बगावती तेवर दिखाए हैं।

www.upkiran.org

मीडिया पर कांग्रेस का मजबूत चेहरा शहजाद शहजाद पूनावाला ने पार्टी लाइन से अलग राय रखते हुए कहा है कि होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, एक चुनाव नहीं बल्कि चयन है।

पढ़िए- अखिलेश ने 2019 के लिए बनाई रणनीति, दो साल पहले घोषित किया प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि ये इलेक्शन नहीं सिलेक्शन है। दरअसल पूनावाला खुद राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा रख रहे हैं।

आपको बता दें शहजाद पूनावाला लंबे समय से चुनाव के वक्त से ही मीडिया के कई चैनलों पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। उनकी राय से कांग्रेस पार्टी में भीतर फूट पड़ सकती हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे हिसाब से एक परिवार को एक ही टिकट दिया जाना चाहिए। चाहे वह राहुल गांधी हों या शहजाद पूनावाला।

पढ़िए- अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के लिये जायेंगे गुजरात, ये भी है एजेंडा

पूनावाला ने यह भी कहा कि यह एक बनावटी चुनावी प्रक्रिया है। बता दें कि पूनावाला महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव भी हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ░Óñ¥Óñ╣ÓÑüÓñ▓ ÓñòÓÑÇ ÓñçÓñ© Óñ░ÓñúÓñ¿ÓÑÇÓññÓñ┐ Óñ©ÓÑç Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ÓñêÓñ»ÓÑïÓñé Óñ«ÓÑçÓñé Óñ«ÓñÜÓñ¥ Óñ╣ÓñíÓñ╝ÓñòÓñéÓñ¬, Óñ¬ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ©ÓÑç Óñ░ÓÑïÓñ£ Óñ¬ÓÑéÓñøÓÑçÓñéÓñùÓÑç ÓñÅÓñò Óñ©ÓñÁÓñ¥Óñ▓

--Advertisement--