img

नई दिल्ली ।। राहुल गांधी के इंटरव्यू को चैनलों द्वारा चलाने पर Election commission ने बड़ा फैसला लिया है । Election commission ने राहुल गांधी को नोटिस और इंटरव्यू चलाने वाले चैनलों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिया है ।

Election commission के राहुल गाँधी को नोटिस भेजने पर कांग्रेस भड़क गई है। Election commission ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 18 तारीख की शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है। वहीं Election commission पहुंचने में कांग्रेस ने भी देरी नहीं की।

 

राहुल गांधी

 

Election commission में शिकायत के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस आधार पर राहुल को नोटिस भेजा गया है, उस आधार पर पीएम मोदी के खिलाफ के सबसे पहले FIR दर्ज होनी चाहिए।

https://twitter.com/RoflRavish/status/940985007631302656

 

 

कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, अरुण जेटली और पीयूष गोयल पर भी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस के मुताबिक बीजेपी के नेताओं ने भी चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मीडिया से बात की है तो राहुल के इंटरव्यू के साथ ही ऐसा क्यों?

 

https://twitter.com/ihansraj/status/940985618691104769

 

यह भी पढ़ें. पीएम मोदी के पाकिस्तान जाने पर मनमोहन सिंह ने कही ये बड़ी बात

 

दरअसल, आज ही एक गुजराती चैनल में राहुल गांधी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिखाया गया था, जिसमें राहुल ने गुजरात सरकार और मोदी सरकार जमकर हमला बोला।

राहुल ने इंटरव्यू के जरिए पीएम मोदी से कई सवाल पूछे और उन्होंने दावा किया कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

 

यह भी पढ़ें.  महिला सांसद ने IAS अधिकारी को क्यों कहा कि ‘मैं तुम्हारी जिंदगी नर्क बना दूंगी’

 

दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले राहुल का ये इंटरव्यू को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े कर दिए। बीजेपी के मुताबिक चैनल ने चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन किया है,

 

और इस मामले की उसने Election commission में शिकायत की। जिसके बाद आयोग ने चैनल पर शुरुआती कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।

 

Election commission के मुताबिक वोटिंग से ठीक एक दिन पहले इस तरह का इंटरव्यू दिखाना आचार संहिता उल्लंघन है। आयोग ने कहा कि इंटरव्यू दिखाने वाले सभी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

फोटो-फाइल

--Advertisement--