img

new delhi ।। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज BJP पर बरसते हुए कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भगवा दल के ‘‘पूर्ण दिवालिएपन’’ का पर्दाफाश हो गया।

राहुल गांधी ने दिवंगत RSP नेता बेबी जॉन के जन्मशती समारोह के सिलसिले में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘जैसे-जैसे चुनाव प्रचार अभियान आगे बढ़ा, हमें BJP में पूर्ण दिवालियापन दिखा। वे एक मुद्दे से दूसरे मुद्दे पर भटकते रहे।

राहुल गांधीwww.upkiran.org

BJP पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, सबसे पहले उन्होंने नर्मदा की बात की, उसके बाद OBC और उसके बाद वे विकास की ओर मुड़ गए तथा अंत में हमने एक तमाशा देखा।

PM NARENDRA MODI पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी के दिनों में उन्होंने सिर्फ अपनी बात की और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान किया।

 

यह भी पढ़ें.  एग्जिट पोल पर बोले हार्दिक पटेल, कहा- EVM सही तो भाजपा की हार तय

 

गुजरात में पार्टी के अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा जताते हुए राहुल ने कहा, हम उन ताकतों को हराने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, वे ताकतें हमारे सामने नहीं खड़ी रह पाएंगी। ऐसी ताकतों की नींव काफी कमजोर है… उनकी आवाज काफी ऊंची है। लेकिन आवाज खोखली है।’’

राहुल ने आरोप लगाया कि BJP और RSS लोगों को जाति तथा धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे केरल में पांव जमाने का प्रयास कर रहे हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम न सिर्फ केरल में बल्कि पूरे देश में ऐसी ताकतों से मुकाबला करें।

 

यह भी पढ़ें.  गुजरात में कायम रहेगा मोदी का राज, एग्जिट पोल ने दिखायी बढ़त

 

कांग्रेस नेता ने कहा कि गुजरात के लोगों के साथ समय बिताने के बाद वहां के लोगों ने कहा कि पिछले 22 साल BJP के शासन काल के बेकार गए।

 

फोटो-फाइल 

ÓñÅÓñùÓÑìÓñ£Óñ┐Óñƒ Óñ¬ÓÑïÓñ▓ Óñ¬Óñ░ Óñ¼ÓÑïÓñ▓ÓÑç Óñ╣Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñªÓñ┐Óñò Óñ¬ÓñƒÓÑçÓñ▓, ÓñòÓñ╣Óñ¥- EVM Óñ©Óñ╣ÓÑÇ ÓññÓÑï Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑÇ Óñ╣Óñ¥Óñ░ ÓññÓñ»

--Advertisement--