सचिन का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, सिर्फ 4 कदम दूर रिकॉर्ड से!

img

नई दिल्ली।। रोहित शर्मा ने इस साल विश्वकप से लेकर अभी तक जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं वर्ल्ड कप में उन्होंने 9 मैचों में 5 शतक लगाए थे वही साउथ अफ्रीका के विरूद्ध टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर के 21 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं वॉइस रिकॉर्ड से मात्र चार कदम दूर हैं।

रोहित शर्मा ने इस साल 2019 में 36 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 56.20 की औसत से 1967 रन बनाए हैं। जिसमें रोहित शर्मा ने 9 शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं। इसी के साथ रोहित शर्मा 1 साल में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं।

पढ़िए-इन फ्लॉप खिलाड़ियों को निरंतर मौका दे रही है टीम इंडिया, नंबर 1 की वजह से हरा था विश्वकप

रोहित शर्मा यदि इस साल 4 और शतक लगा देते हैं तो वह सचिन के 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 40 मैचों की 42 पारियों में 2541 रन बनाए थे जिस पर उनके 12 शतक मौजूद थे। 21 साल से यह रिकॉर्ड अटूट रहा है पिछले साल विराट कोहली इसके नजदीक पहुंचे थे पर 2018 में 11 शतक ही लगा पाए।

आपको बता दें कि बांग्लादेश टीम तीन टी-20 और दो टेस्ट के लिए भारत का दौरा कर रही है बांग्लादेश टूर के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी जिसमें वेस्टइंडीज भारत के साथ 330 तीन वनडे मैच खेलेगी रोहित शर्मा के पास चार शतक लगाने का मौका होगा। क्या रोहित शर्मा चार और शतक लगा पाएंगे कमेंट बॉक्स में बताइए।

Related News