रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- आने वाले वर्ल्ड कप में…

img

पंजाब ।। इंडिया और New zealand के बीच हुए 5वें और अंतिम वनडे में भारत ने New zealand को हराकर मैच और सीरीज अपने नाम कर ली। 5वें एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

रोहित का ये फैसला रोहित के लिए महंगा पड़ गया। भारतीय सलामी बल्लेबाज ठीक शुरुआत नही दे पाए और 18 के स्कोर पर भारत के 4 विकेट गिर गए। इसके बाद अंबाती रायडू और विजय शंकर ने टीम को संभाला और स्कोरबोर्ड में थोड़ी गति दिलवाई।

पढ़िए- अपनी टीम को जिताना इस दिग्गज खिलाड़ी को पड़ गया भारी, लगा बैन

रायडू, शंकर और केदार यादव के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आये हार्दिक पांड्या ने अपनी 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी से भारत का स्कोर 250 के ऊपर पुहंचा दिया।

हार्दिक ने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए। 252 रनों के पीछा करने उतरी New zealand टीम की भी अच्छी शुरुआत नही रही। भारतीय गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाजी की और New zealand टीम को 217 के स्कोर पर आल आउट कर दिया। भारत ने ये मैच 35 रनों से जीत लिया।

मैच जीतने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की जबदरस्त पारी को मद्दे नज़र रखते हुए कहा कि हार्दिक के आने से अब टीम और ज्यादा मजबूत हो चुकी है। हार्दिक के आने से बल्लेबाज़ी ही नही बल्कि फील्डिंग और गेंदबाज़ी में भी काफी सुधार हुआ है। रोहित ने ये भी कहा को आने वाले वर्ल्ड कप में हार्दिक का टीम में होना बहुत अहम है।

फोटो- फाइल

Related News