img

लाहौर ।। पाकिस्तान और अफगानिस्ताऩ के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस तल्खी की वजह से अफगानिस्ताऩ ने पेशावर में अपने वाणिज्यिक दूतावास को बंद कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्ताऩ के महावाणिज्य दूत मोहम्मद हाशिम नियाजी ने  ये सूचना दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महावाणिज्य दूत मोहम्मद हाशिम नियाजी ने कहा कि वाणिज्य दूतावास के स्वामित्व वाले एक बाजार से अफगानिस्ताऩ का झंडा उतार लिया गया। इसके बाद दुकानदारों से मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में वाणिज्य दूतावास को बंद करने का फैसला लिया गया है।

पढ़िए-अचानक पाकिस्तान सेना ने मोदी सरकार का किया समर्थन, इस मुद्दे पर पाक आर्मी ने जो कहा उसे सुनकर तो…

नियाजी ने बताया कि इससे पहले भी बाजार से हमारा झंडा उतार लिया गया था और हमने उस वक्त भी कहा था कि अगर यह घटना दोबारा होती है तो हम वाणिज्य दूतावास बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि आज का वक्त नाजुक है, ऐसे समय में ये काम नहीं करना चाहिए था। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।’

मो. हाशिम नियाजी ने बताया कि यह अफगान मार्केट अफगानिस्ताऩ सरकार की संपत्ति है। लेकिन कब्जा माफिया यहां पर ज्यादतियों को रोका जाना चाहिए और पाकिस्ताऩ को मसले का हल राजनयिक स्तर पर निकालना चाहिए। इससे पहले पाकिस्ता़न में अफगानिस्ताऩ के राजदूत शुकरुल्ला आतिफ मशाल ने अफगानिस्ताऩ के पेशावर में वाणिज्यिक दूतावास को बंद करने की चेतावनी दी थी।

--Advertisement--