बिना कार्ड के ATM से निकाल सकेंगे रुपया, ये है नया तरीका

img

नेशनल डेस्क ।। अब ATM में अंदर जाते समय आपको अपना ATM कार्ड लेकर जाने की जरुरत नहीं होगी। बिना कार्ड के भी आप मशीन से अपना रुपया आसानी से निकाल सकेंगे। जी हां, अब देश के लोग ATM मशीन से एक क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से कैश निकाल सकेंगे।

इसके लिए आपको ATM कार्ड को स्वैप कराने की जरुरत नहीं होगी। क्यूआर कोड को मशीन की स्क्रीन की मदद से स्कैन किया जाएगा। यह सब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस बेस्ड सॉल्यूशन से मुमकिन हो सकेगा।

पढ़िए- अब गाड़ी के पेपर न होने पर भी नहीं कटेगा चालान, सरकार ने लागू किया ये नया नियम

TOI की खबर के अनुसार इस सिस्टम को एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजी नाम की कंपनी ने तैयार किया है। एजीएस वही कंपनी है जो देश के बैंकों ATM की सुविधा दे रही है। कंपनी के अनुसार ATM कार्ड के बिना मशीन से कैश की सुविधा लेने के लिए अकाउंट होल्डर के पास मोबाइल एप्लीकेशन होना जरूरी है।

यूपीआर्इ पेमेंट करने के लिए यूजर को क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। एजीएस ट्रांजेक्ट के अनुसार बैंक इस सर्विस को शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। इस सर्विस को शुरू करने के लिए बैंकों को ज्यादा खर्चा करने और अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ ATM के एक साॅफ्टवेयर में अपडेट करना होगा।

जानकारी के अनुसार इस सर्विस को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से मंजूरी मिलना बाकी है। कंपनी के अनुसार उन्होंने पहले ही इसकी टेस्टिंग कर ली है। अब सेकेंड जेनरेशन UPI 2.0 से मशीन से कैश निकालना पहले से काफी आसान हो जाएगा। आपको बता दें कि कर्इ बार लोगों के पास ATM कार्ड नहीं होता है या फिर वो भूल जाते हैं। जिसकी वजह से जरूरत के समय में वो रुपया नहीं निकाल पाते हैं। इस तकनीक के बाद लोगों की यह समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

फोटो- फाइल

Related News