नई दिल्ली ।। सभी क्रिकेट टीमें आने वाले 2019 के World Cup पर ध्यान दें रही है। अभी हाल ही में भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम का वनडे मैच चालू हुआ है। जिनमें से 2 मैच इंग्लैंड टीम जीत गई और एक मैच टीम इंडिया जीती थी।

टीम इंडिया को इंग्लैंड टीम ने 2-1 हरा दिया था। लेकिन कुछ दिनों पहले ही सचिन तेंदुलकर ने एक बयान दिया था। जिसमें सचिन तेंदुलकर ने बताया कि अगर टीम इंडिया को 2019 का World Cup जीतना है। तो उसे इस खिलाड़ी को बना देना चाहिए कप्तान।
पढ़िए- Test सीरीज के लिए टीम इंडिया ने जारी की खिलाड़ियों की सूची, ये 2 नए खिलाड़ी टीम में हुए शामिल
आपको बता दें वर्तमान समय में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली है। लेकिन अब इंग्लैंड के साथ एक दिवसीय वनडे मैच इंग्लैंड टीम जीत चुकी है और भारतीय टीम इस वनडे मैच में 2 मैच हार गई है। इसी की वजह से काफी लोग 2019 में आने वाले World Cup को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने अपने बयान में कहा था कि विराट कोहली भारतीय टीम के एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं। लेकिन 2019 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए सचिन तेंदुलकर कहते हैं। कि आप भारतीय टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बना देना चाहिए। उनका कहना है कि धोनी को World Cup का काफी अनुभव है।
_549886508_100x75.png)
_397984810_100x75.png)
_1797433355_100x75.png)
_318461928_100x75.png)
_884555295_100x75.png)