SBI का है एकाउंट तो जरुर पढ़ लें ये खबर, 1 दिसंबर से ये सेवाएं होंगी बंद

img

बिजनेस डेस्क। सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपनी चुनिंदा सेवाओं को इसी साल बंद करने जा रहा है। इसमें से सबसे बड़ी महत्वपूर्ण सेवा इंटरनेट बैंकिंग की है, जिसके लिए बैंक ने एक अनिवार्य शर्त रखी है।

इस शर्त को पूरा न करने की सूरत में आपका इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट ब्लॉक भी हो सकता है। वहीं SBI की एक एप भी बंद हो रही है। हम अपनी इस खबर में आपको इन्हीं दोनों से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।

ब्लॉक हो सकता है आपका इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वो हर हाल में 30 नवंबर 2018 से पहले अपने मोबाइल नंबर को बैंक के साथ रजिस्टर्ड (बैंक अकाउंट से लिंक) करवा लें, नहीं तो उनकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा (मोबाइल बैंकिंग) ब्लॉक की जा सकती है।

SBI की कॉरपोरेट साइट ने एक बैनर जारी कर कहा है कि प्रिय इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स, कृपया किसी भी SBI शाखा में जाकर तुरंत अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा लें, अगर आपने पहले से पंजीकृत करा लिया है तो ठीक है नहीं तो ऐसा नहीं करने पर आप 1 दिसंबर 2018 से इंटरनेट बैंकिंग सेवा का लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं।

SBI बंद कर रहा है अपनी ये एप: SBI आपना मोबाइल वालेट SBI Buddy को भी 30 नवंबर से बंद करने जा रहा है। SBI का कहना है कि जीरो बैलेंस वाले SBI Buddy वॉलेट को पहले ही बंद किया जा चुका है। हालांकि जिन वॉलेट में पैसा है उनका क्या है इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है।

इस एप के करीब 12 मिलियन यूजर्स हैं जिसके बंद होने से ये लोग प्रभावित हो सकते हैं। SBI ने योनो एप को लॉन्च किया है जिसने SBI बडी की सेवाओं की जगह ले ली है।

Related News