SBI करगी एक नवंबर से इस नियम में बदलाव, इतने करोड़ लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा डायरेक्ट असर

img

नई दिल्ली॥ एक नवंबर के दिन देश के करोड़ों लोगों की जिंदगी में काफी बदला़व होने जा रहे है॰ जहां एक ओर देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अ़पनी ब्याज दरों में बदलाव करने जा रहा है॰ वहीं दूसरी तरफ देश की सरकार डिजि़टल पेमेंट्स के नियम में भी बड़ा कर रही है॰ आइए आप़को भी बताते हैं कि आखिर ये वो कौन से नियम जिससे करोड़ों लोगों की जिंदगी पूरी से बदल जाएगी॰

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के करोड़ों ग्राहकों को लिए एक नवंबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है॰ बैंक डिपॉजिट पर ब्याज की दर बदलने जा रही है बैंक के इस नियम के बदलने से देश के लगभग 42 करोड़ ग्राह़कों पर प्रभाव पड़ेगा॰ SBI ने 9 अक्टूबर को घोषणा की थी कि एक लाख रुपए तक के डिपॉजिट पर ब्याज की दर 0.25 फीसदी घटाकर 3.25 फीसदी कर दी गई है॰ एक लाख से ज्यादा के डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट को रेपो रेट से जोड़ा जा चुका है॰ वर्तमान में यह 3 फीसदी है॰

पढि़एःदीपावली से ठीक पहले आतंकी हमला, चली गई इतने की जान और फिर…

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के निर्देशों की मानें तो एक नवंबर से कारोबारी डिजिटल पेमेंट्स लेने से इनकार नहीं कर पाएंगे॰ नए नियमों के मुताबिक, एक नवंबर से कारोबारियों और ग्राहकों से मर्चेंट डिस्काउंट रेट नहीं वसूला जाएगा॰ बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि जिन व्यापारियों का टर्नओवर 50 करोड़ से ज्यादा है, उन्हें अपने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट्स की सुविधा जरूर उपलब्ध करानी चाहिए॰ साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि ट्रांजैक्शन चार्ज का वहन बैंक आपस में कर लें॰

Related News