img

नई दिल्ली।। 5वें मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम जब 104 रनों पर सिमट गई तो टीम इंडिया का पहला विकेट भी जल्दी गिर गया। लेकिन वेस्टइंडीज के नजरें थी कि रोहित और विराट को आउट कर दिया जाए तो टीम इंडिया दबाव में दिखेगी मैच के दौरान वेस्टइंडीज के इसी कोशिश को देखते हुए एक ऐसा वाकया हो गया कि सब हैरान रह गए।

इस दौरान रोहित शर्मा के खेल भावना भी दिखाई दे और उनकी ईमानदारी देखकर हर किसी को समझ आ गया कि रोहित कितने ईमानदार खिलाड़ी है।

पढ़िए- धोनी के संन्यास के सवाल पर गंभीर ने दिया करारा जवाब, जानकर दिल खुश हो जाएगा आपका

8वां ओवर था थॉमस ने एक शानदार गेंद रोहित शर्मा को डाली कोड बिहाइंड की जोरदार अपील हुई और रोहित ने सोचा शायद वह आउट हो चुके हैं क्योंकि उन्हें लग चुका था कि गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर के दास्तानों में चली गई रोहित ने कुछ नहीं देखा और सीधा को पबेलिओंन की तरफ चले पड़े हर कोई देख कर स्तब्ध रह गया कि रोहित शर्मा ने अंपायर की तरफ से नहीं देखा था अंपायर नोवल की इशारा करे बैठे थे।

और रोहित पवेलियन की तरफ जा रहे थे उसके बाद रोहित ने पीछे मुड़कर देखा तो अंपायर की नोवल दिखाई दी और विराट कोहली को आवाज भी दी तब जाकर वह वापस आए लेकिन थॉमस को एक निराशा जरूर मिली। कि आखिर कार उनसे क्या हो गया इतनी बड़ी नोबेल देखकर हर कोई हैरान रह गया था।

फोटो- फाइल

--Advertisement--