बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने की सीएम योगी से मुलाकात, मचा हड़कंप

img

लखनऊ ।। बहुजन समाज पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। जिससे पार्टियों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, यूपी में दलितों के कथित उत्पीड़न के मसले पर सतीश चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का आरोप था कि 2 April को भारत बंद के बाद दलितों का उत्पीड़न बढ़ गया है।

पढ़िए- बड़ी खबर : इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ सकते हैं लोकसभा 2019 का चुनाव, मायावती समेत…

पढ़िए- दलित सांसदों के बाद इस सांसद ने बीजेपी के खिलाफ की बगावत, सपा में हो सकते हैं शामिल

दलितों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। मिश्र के साथ बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर भी थे। प्रतिनिधिमंडल ने श्री योगी को ज्ञापन सौंपकर दलितों के हो रहे कथित उत्पीड़न को रोकने की मांग की।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी परेशान किया जा रहा है। लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन सभी का अधिकार है। लोकतांत्रिक ढंग से अपनी मांगों को रखने वाले कार्यकर्ताओं को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ÓñôÓñé ÓñòÓÑï ÓñªÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ£Óñ┐Óñ«ÓÑìÓñ«ÓÑçÓñªÓñ¥Óñ░ÓÑÇ, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑç…

Related News