शमी ने हैट्रिक बनाई मगर किसी को पता नहीं चला, जानें मैच के तीसरे दिन की कुछ रोचक बातें

img

नई दिल्ली॥ साउथ अफ्रीका के विरूद्ध रांची टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई तो वहीं दूसरी पारी में टीम के 8 विकेट 132 रन पर पवेलियन लौट गए हैं।

इस दौरान तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने पहली पारी में 22 रन देकर 2 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में वह 10 रन खर्च करके 3 सफलताए हासिल की हैं।

पढि़ए-भारतीय टीम में खुशी की लहर, BAN के खिलाफ टी-20 सीरीज मे इन 7 धुरंधरों की वापसी संभव

मोहम्मद शमी ने 9 ओवर की गेंदबाजी में 5 ओवर मेडन फेंके। इस दौरान उन्होने मेडन ओवर की हैट्रिक बनाई। उन्होने आखिरी 3 ओवर मेडन फेंके। इसके अलावा उन्होने हमजा, डुप्लेसिस और बउमा को लगातार अलग-अलग ओवर में आउट किया। हांलकी क्रिकेट में हैट्रिक बनाने के लिए लगातार 3 गेंदो पर 3 विकेट लेने पड़ते हैं। लेकिन हॉकी या फुटबाल के नियमों के हिसाब से देखा जाए तो शमी के नाम एक अनोखी हैट्रिक तो हो ही गई है।

विराट कोहली बतौर कप्तान 51वां टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होने बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट खेलने के मामले में वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डसन को पछाड़ दिया। डेब्यू कर रहे शाहबाज नदीम ने अपना विकेट लिए स्टम्प के रूप में हासिल किया। ऐसा करने वाले वे विश्व के चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

Related News