नई दिल्ली ।। 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी एवं निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला विपक्षी टीम श्रीलंका के खिलाफ जमकर बोला।
गब्बर ने इस मैच में मेहमान टीम के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली और Indian Team को आसान जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत की ओर से वनडे टीम की पहली बार कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा को भी सीरीज जीतने का स्वाद मिल गया।
पढ़िए- सानिया ने विराट और अनुष्का को दी ये खास सलाह, तो इस एक्टर ने कह दी ये बात
विपक्षी टीम के खिलाफ विशाखापत्तनम में HIT MAN शर्मा ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक लगाया। तो वहीं धवन ने अपने शतक को पूरा करने के लिए 84 गेंदों का सामना किया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कुल 13 Four और 2 SIX भी जड़े। इस मैच में उन्होंने कुल 85 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 117.64 का रहा।
तो वहीं गब्बर ने विशाखापत्तनम वनडे में श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 135 रन जोड़ डाले और इस साझेदारी ने India Team की जीत की नींव रख दी। इस निर्णायक मुकाबले मं श्रेयस ने भी 65 रन की गजब की पारी खेली। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए उन्होंने दिेनेश कार्तिक के साथ नाबाद 70 रनों महत्वपूर्ण साझेदारी की। एक ओर शिखर ने शतक लगाया, तो वहीं दूसरे ओर अपने वनडे करियर के 4000 रन पूरे कर लिए।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--