लखनऊ ।। इन दिनों दलित सांसदों की नारजगी के कारण भारतीय जनता पार्टी हाईकमान में हड़कंप मचा हुआ है और उन्हें 2019 लोकसभा चुनावों में हानि होने का डर सता रहा है। इसी बीच पीएम मोदी ने इस परेशानी का हल निकाल लिया है।
आपको बता दें कि इस रणनीति को प्रभावी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम भूमिका निभाएंगे। 11 April को पीएम मोदी मुद्रा योजना से लाभान्वित होने वाले दलितों के एक समूह से सीधा संवाद करेंगे। साथ ही बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके जन्मस्थान को राष्ट्र को समर्पित करने की भी योजना है।
पढ़िए- मोदी और योगी की मुलाकात से सियासी माहौल गरम, मंत्रीमंडल में फेरबदल के साथ…
गौरतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे बड़ी चिंता उत्तर प्रदेश के दलित है। असंतोष को लेकर यहां के दलित सांसद सबसे ज्यादा मुखर हैं। खासतौर से उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के साथ आने के बाद एक-एककर दलित सांसदों के नाराज होने की खबरें आ रही हैं। तो वहीं इससे छुकारा पाने के लिए भाजपा हाईकमान ने नई रणनीति तैयार की है।
पढ़िए- दलित सांसदों के बाद इस सांसद ने बीजेपी के खिलाफ की बगावत, सपा में हो सकते हैं शामिल
इस रणनीति के तहत पार्टी के सांसद और दिग्गज नेता दलित बस्तियों में जाएंगे। यह निर्णय शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी की पीएम नरेंद्र मोदी और रविवार को योगी सहित यूपी के प्रमुख नेताओं की पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद लिया गया।
साथ ही दलित वर्ग की नाराजगी को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस मुहिम से दलित सांसदों को सक्रियता के साथ जोड़ा जाएगा।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--