गुजरात में आतंकी हमले का अलर्ट, इंडिया-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा

img

नई दिल्ली ।। पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI के 4 सदस्यों के हिंदुस्तान में घुसने के ख़ुफ़िया इनपुट मिले हैं। केंद्रीय खूफिया एजेंसियों से मिले गुजरात पर आतंकी हमले संबंधी इनपुट के बाद गुजरात, राजस्थान और एमपी की सरहद को पूरी तरह सील कर दिया गया है। ATS ने अफगानी आतंकी का स्कैच तैयार कर पुलिस अधिकारियों, जांच एजेंसियों और पुलिस थानों में पहुंचा दिया है।

इस अलर्ट के बाद राजस्थान के बाड़मेर जिले में सीमा क्षेत्र के थाने, सेना के ठिकाने और ऑइल फील्ड के ठिकानों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही अब वाहनों की तलाशी के साथ सिविल वर्दी में पुलिस प्रत्येक संदिग्ध पर नजर रखी है। सरहद से सटे क्षेत्र पर बाड़मेर पुलिस ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है। हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही बाहरी व्यक्तियों पर विशेष निगाह रखी जा रही है।

पढ़िए-बाज नहीं आया पाकिस्तान, हिंदुस्तान के खिलाफ रच दी इतनी खतरनाक साजिश कि…

इन सभी स्थान पर पुलिस विशेष नज़र रख रही है। साथ ही सभी विशिष्ट ठिकानों के आसपास पुलिस सादे कपड़ों में घूम रही है। आपको बता दें कि हिंदुस्तान का 25% से अधिक क्रूड ऑयल बाड़मेर जिले में निकलता है। लिहाजा सभी पॉइंट के साथ ही मंगला टर्मिनल प्लांट की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

फोटो- फाइल

Related News