img

नई दिल्ली ।। इन दिनों आने वाले अपराध के किस्से सभी के लिए हैरानी का सबब बन चुके हैं। ऐसे में एक मामला जो हाल ही में सामने आया है उस मामले को पटना का बताया जा रहा है जहां पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक महिला ने 14 वर्षीय नाबालिग भतीजे के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

इस मामले में पीड़ित भतीजे ने बताया कि उसके विरोध करने के बाद के चा़ची ने उसे अपने घर में बंद कर लिया और फिर उसके साथ रोजाना जबरदस्ती करते हुए अपनी प्यास बुझाई। इस मामले में आगे नाबालिग ने कहा कि चा़ची के किए जा रहे इस हरकत की वजह से वह दिन पर दिन कमजोर और बीमार होता चला जा गया।

पढि़ए-मदद के बहाने मां लोगों को घर लाती, बेटी से बनवाती संबंध फिर शुरू होता ये गेम

लेकिन एक दिन उसने अपनी चाची के मोबाइल से फोन करते हुए अपने पापा को चाची की सारी गंदी करतूतों को बता दिया और चाची की कैद से छुड़ाने की बात कहने लगा। वहीं इस बात को सुनने के बाद उसके परिवार वाले शहर में रह रही अपनी भाभी के पास पहुंचे और बच्चे को अपने साथ ले जाने की बात कही, लेकिन हवस मे अंधी चाची ने उनकी बात नहीं मानी और उसके बाद जमकर बवाल काटा।

सिर्फ इतना ही नहीं चाची ने नजदी़की थाने में जाकर अपने देवर के विरूद्ध छेड़खानी करने का मामला दर्ज करवा दिया और पुलिस जब इस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी तभी नाबालिग बच्चा अपनी चाची की कैद से फरार होते हुए थाने पहुंचा और चाची की गंदी करतूतों की पोल खोल दी। इस मामले में अब पुलिस चा़ची की तलाश में छापेमारी कर रही है।

--Advertisement--