चहेते ठेकेदारों को टैक्सी स्टैंड का ठेका देने वाले अधिकारी पर होगी कार्रवाई, आयुक्त लखनऊ ने दिये आदेश

img

 

लखनऊ।। अवध चौराहे पर नगर निगम द्वारा गलत तरीके से आवंटित किये गये पार्किंग ठेके के खिलाफ राजधानी के ऑटो-टेम्पो संघ के पदाधिकारी एकजुट होकर विरोध पर उतर आये हैं। इसी क्रम में आॅटो चालक संघ के नेताओं ने गुरुवार को मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से मिलकर पार्किंग स्टैंड के ठेके को तुरंत निरस्त करने और जोन-5 के जोनल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संघ ने साथ यह भी चेतावनी दी है कि यदि पार्किंग ठेका तुरंत निरस्त न किया गया तो विशाल आंदोलन के लिये राजधानी के सभी आटो-टेम्पो चालकों को बाध्य होना पड़ेगा।

अभीः अभीः कैराना चुनाव में सपा को एक और बड़ी पार्टी का मिला समर्थन, BJP के उड़े होश

जानकारी के मुताबिक जोनल अधिकारी संजय ममगई लखनऊ नगर निगम में काफी समय से तैनात हैं। सूत्रों की मानें तो जोनल अफसर ममगई के कुछ अपने चहेते ठेकेदार हैं जिन्हें लाभ पहुँचाने के लिए नियम-कानून को भी ताक पर रखकर काम करते हैं। शासन-प्रशासन में मजबूत पकड़ के चलते संजय ममगई विगत दस वर्षों से इस नगर निगम में जमे हुए हैं। पुरे प्रकरण की जानकारी आयुक्त लखनऊ को देते हुए ऑटो चालक संघ ने जोनल अधिकारी के भ्रष्ट आचरण की भी जाँच कराये जाने की मांग की है। आयुक्त लखनऊ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संघ की मांगों का संज्ञान ले लिया है और कार्रवाई करने की बात कही है।

आधी रात नीचे कमरे में रेप कर रहा था बॉयफ्रेंड, अचानक आ गई मां फिर…

 

लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ (लार्टस) और ऑटो ओनर्स/चालक वेलफेयर एसोसिएशन के नेताओं ने गुरूवार को मंडलायुक्त अनिल गर्ग से मुलाकात करके मांग की कि ऑटो-टेम्पो चालकों से पार्किंग स्टैंड के कर्मचारियों द्वारा की जा रही वसूली तुरंत बंद हो। नगर निगम जोन-5 के जोनल अधिकारी संजय मंमगई को तुरंत हटाया जाये। ‘लार्ट्स’ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने आरोप लगाया कि जोनल अधिकारी की मिलीभगत से ही गलत तरीके से स्टैंड के ठेका का आवंटन किया गया है, जबकि उस स्थान पर पूर्व से ही ऑटो-टेम्पो स्टैंड चिन्हित है।

भाई शिवपाल ने मुलायम और अखिलेश यादव से की ये बड़ी अपील, कहा नेताजी और…

संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ कई वर्षों से स्टैंड का संचालन सही तरीके से किया जा रहा है, बावजूद इसके गजट तरीके के इस स्टैंड का ठेका आवंटित कर दिया गया। ऑटो चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर पहलवान ने मांग पत्र देते हुये कहा कि पार्किंग-स्टैंड का बोर्ड लगातर तीन और दोपहिया चालकों से भी वसूली की जा रही है। मंडलायुक्त अनिल गर्ग ने पार्किंग स्टैंड संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये नगर आयुक्त और एसएसपी को निर्देशित किया है। साथ ही ऑटो-टेम्पो नेताओं को आश्वस्त किया है कि उनकी जायज मांग को पूरा किया जायेगा। मंडलायुक्त से लार्ट्स के अध्यक्ष पंकज दीक्षित, महामंत्री पीयूष वर्मा मुन्ना,ऑटो चालक वेलफेयर के अध्यक्ष किशोर पहलवान, राघवेंद्र समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

भोजपुरी फिल्मों में सेक्सी सीन से मशहूर होती ये हिरोइनें आज हैं चर्चा में, देखें तस्वीरें

ऑटो-टेम्पो के नेताओं ने गुरूवार को ही जोन-5 के जोनल अधिकारी संजय मंमगई से भी मिलकर विरोध जताते हुये तुरंत ही पार्किंग स्टैंड समाप्त किए जाने की मांग की है। नेताओं का यह भी आरोप है कि जोनल अधिकारी की शह पर ही गलत स्टैंड का आवंटन 11 मई को किया गया। जोनल अधिकारी ने पार्किंग स्टैंड का ठेका निरस्त करने का आश्वासन दिया है।

राजभर ने BJP विधायक को लेकर दिया विवादित बयान, सपा विधायक की खूब की तारीफ

Related News