img

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग नौकरी को ज्यादा तवज्जो देते हैं। नौकरी पेशा लोग ग्रोथ के लिए और अन्य दूसरी वजह से नौकरी को समय आने पर बदल भी देते हैं। प्राइवेट सेक्टर में एक कंपनी को छोड़ किसी दूसरी कंपनी को ज्वॉइन करने का चलन काफी ज्यादा है। कई बार ऐसा होता है कि हम ग्रोथ के लिए एक नौकरी छोड़ दूसरी जगह ज्वॉइन कर लेते हैं लेकिन वहां शुरू में नई जगह मन लगाना काफी भारी हो जाता है।

नौकरी

किसी दूसरी जगह जॉब ज्वॉइन करने के बाद नये लोगों से मिलते हैं और नया काम का माहौल भी मिलता है। ऐसे में नई नौकरी की जगह जल्दी मन लगाने के लिए इन बातों को बेहद ध्यान में रखने की जरूरत है…

 जान पहचान बनाएं

नये ऑफिस में साथ में काम करने वालों के साथ जान-पहचान बना लें। जान-पहचान बनाने की शुरुआत आपको खुद ही करनी पड़ेगी। नई जगह पहले से काम कर रहे लोगों से खुद उनके बारें में पूछें।

also read. इन वजहों से लोग छोड़ देते हैं नौकरी, जानिए तीन बड़े कारण

बात करें

ऐसा ना हो कि आप नये ऑफिस में अपने शिफ्ट के वक्त जायें और जाने के बाद सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान देते रहें। अपने ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों से काम करने के दौरान बातें भी करते रहें। बातें करने का इनिशिएट आप खुद करें तो ज्यादा बेहतर होगा। लेकिन ध्यान रहे ही जब तक ऑफिस में बाकि लोग आपके साथ कम्फर्ट ना हो जायें तब तक ऐसा मजाक ना करें जो किसी को बुरा लग जाये।

 साथ खाना खाने जायें

नये ऑफिस में अपने कलिग्स के साथ जुड़ने का सबसे आसान तरीका है कि आप जब भी खाना खाने जायें तो उनके साथ जायें। इसके साथ ही जब अपने कलिग्स के साथ खाना खाने जायें तो उन्हें अपना खाना ऑफर भी करें। ऐसे ही जब समय मिले और आपका चाय या स्नैक्स खाने का मन करें तो अकेले ना जायें बल्कि अपने कलिग्स को भी साथ चलने के लिये पूछें।

 पुराने ऑफिस की बातें ना करें शेयर

नये ऑफिस में आप एक नई शुरुआत करते हैं। ऐसे में ध्यान रहे कि आप नये ऑफिस में पुराने ऑफिस से जुड़ी अच्छी या बुरी कोई भी बात शेयर ना करें।

काम में मदद करें

नये ऑफिस में आप अपने कलिग्स के काम में उनकी मदद करके भी मौहाल को अपने हिसाब से ढ़ाल सकते हैं और अपने मन को नये ऑफिस में लगा सकते हैं।

--Advertisement--